नई दिल्लीl कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चाय बेचते हुए एआई वीडियो शेयर करने को लेकर नया राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है। इससे पहले भी कांग्रेस पर पीएम और उनकी मां का एआई वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालने के आरोप लगे थे।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कांग्रेस नेता डॉ. रागिनी नायक ने एआई जनरेटेड वीडियो पोस्ट किया, जिसमें पीएम मोदी को अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के रेड कार्पेट पर केतली और गिलास लेकर चाय बेचते दिखाया गया।
भाजपा नेताओं ने इसे प्रधानमंत्री की साधारण पृष्ठभूमि का मजाक बताकर कड़ी आपत्ति जताई और कांग्रेस पर “घमंडी सोच” तथा ओबीसी समुदाय का अपमान करने के आरोप लगाए।
वीडियो यहां देखें 👇
रिपोर्ट्स के अनुसार इससे पहले 12 सितंबर को बिहार कांग्रेस X अकाउंट से एक एआई वीडियो शेयर किया गया था, जिसमें पीएम मोदी अपनी दिवंगत मां हीराबेन के सपने में आते दिखाए गए थे और उस पर भी भाजपा ने व्यक्तिगत हमला व भावनात्मक शोषण का आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज कराई थी।
