मावली,9 दिसम्बर ।मावली कस्बे के गारियावास में मंगलवार को किंग सेना मातृभूमि धर्म संघ की ओर से महिलाओं के लिए निःशुल्क साबुन एवं सर्फ बनाने के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया।

संगठन की महिला प्रकोष्ठ की वरिष्ठ पदाधिकारी एवं राष्ट्रपति युवा पुरस्कार प्राप्त श्रीमती भगवती जोशी ने प्रथम दिन महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया। पहले सत्र में महिलाओं को सर्फ बनाने की प्रक्रिया का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें प्रतिभागी महिलाओं ने स्वयं भी सर्फ बनाकर देखा और तकनीक को बारीकी से समझा।

प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को संगठन द्वारा संचालित स्वरोजगार एवं महिला सशक्तिकरण कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी भी प्रदान की गई। शिविर के संचालन में समर्थ सेवा संस्थान का विशेष सहयोग रहा।
किंग सेना मातृभूमि धर्म संघ का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाना है। इसी लक्ष्य के तहत संगठन गांव-गांव जाकर महिलाओं को साबुन, सर्फ एवं लिक्विड बनाने का निःशुल्क प्रशिक्षण उपलब्ध करवा रहा है। प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद पात्र महिलाओं को सरकारी योजनाओं के माध्यम से कम ब्याज दर पर लोन तथा उनके उत्पादों के लिए मार्केट उपलब्ध कराने में भी सहयोग प्रदान किया जाएगा।
