Monday, December 15, 2025
No menu items!
HomeHindi newsसुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के लिए भर्ती शिविर 11 से 23...

सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के लिए भर्ती शिविर 11 से 23 दिसंबर तक उदयपुर जिले की हर पंचायत समिति में

  • दसवीं पास लाखों युवक कर सकेंगे आवेदन
  • स्थाई नौकरी के साथ 14 से 25000 का वेतन

सीनियर रिपोर्टर-श्रीमती भगवती जोशी
उदयपुर, 10 दिसंबर। भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में एसआईएस सिक्योरिटी ट्रेनिंग सेंटर उदयपुर के द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए सुरक्षा जवान, सुरक्षा सुपरवाइजर एवं सुरक्षा अधिकारी के लिए भर्ती शिविरों का आयोजन 11 से 23 दिसंबर तक उदयपुर जिले की समस्त पंचायत समितियों मे होगा।

पंचायत समिति वार जाने भर्ती शिविर की तारीख

शिविरों का आयोजन पंचायत समिति बड़गांव में 11 दिसम्बर, पंचायत समिति गोगुन्दा में 12 दिसम्बर, पंचायत समिति झाडोल में 13 दिसंबर, पंचायत समिति कोटडा में 15 दिसम्बर, पंचायत समिति मावली में 16 दिसम्बर, पंचायत समिति वल्लभनगर में 17 दिसम्बर, पंचायत समिति गिर्वा में 17 दिसम्बर, पंचायत समिति ऋषभदेव में 19 दिसम्बर, पंचायत समिति खेरवाडा में 20 दिसम्बर, पंचायत समिति भिंडर में 22 दिसम्बर एवं पंचायत समिति लसाडिया में 23 दिसम्बर को आयोजित किया जायेगा। किसी भी पंचायत समिति के अभ्यर्थी इन पंचायत समितियों मे भाग ले सकते हैंl

भर्ती कैंप का समय

भर्ती केम्प का समय प्रातः 11 बजे से दोपहर 4 बजे तक रहेगा।

यह रहेगी शैक्षणिक व शारीरिक योग्यता

कमांडेंट कार्यालय उदयपुर से राकेश चौधरी और सहायक भर्ती अधिकारी रोहित जोशी ने बताया कि सुरक्षा जवान के लिए 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण बेरोजगार युवा की उम्र 19 से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। अभ्यर्थी की ऊँचाई 168 से 170 सेमी एवं वजन 55 से 90 किलोग्राम होना आवश्यक है। अभ्यर्थी अपनी 10 वीं व 12 वीं सहित समस्त शैक्षिक एवं प्रशैक्षिक योग्यता की अंकसूची, आधार कार्ड, पेन कार्ड की फोटोकॉपी एवं एक पासपोर्ट साईज फोटो व 350/- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुल्क के साथ भर्ती कैम्प में उपस्थित होकर आवेदन कर सकते है।

चयनित युवाओं को एक माह का प्रशिक्षण

चयनित युवाओं को एक माह का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, इसके पश्चात प्रशिक्षण प्रमाण पत्र के साथ भारत सरकार एवं राजस्थान के औद्योगिक क्षेत्रो में जैसे जेके सीमेंट डबोक, एम्स,जोधपुर आईटीआई, बाड़मेर माइंस, जेके सीमेंट निंबाहेड़ा, चित्तौड़गढ़ किला, कुंभलगढ़ किला, जे के सीमेंट नाथद्वारा, जे के राजसमंद, डबॉक एयरपोर्ट,जेसीबी , पिम्स हॉस्पिटल उदयपुर आई एम कॉलेज उदयपुर ताज होटल ग्रुप, जाबर माइंस, सिंघानिया यूनिवर्सिटी उदयपुर, राफेल होटल ग्रुप,मारुति गुजरात, हिंदुस्तान जिंक,जेके लक्ष्मी सीमेंट जैतारण, अस्पताल,धार्मिक स्थल, ऐतिहासिक धरोहरों के साथ निजी क्षेत्र में नियुक्ति दी जाएगी।

स्थाई नौकरी के साथ वेतन 14 से 25 हजार

सुरक्षा जवान को 14 हजार से 20 हजार व सुरक्षा सुपरवाईजर को 18 हजार से 25 हजार मासिक वेतन के साथ 65 वर्ष तक स्थाई नौकरी प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही पीएफ , पेंशन, जीवन बीमा, मेडिकल, सालाना वेतन में वृद्धि, प्रमोशन, आवास एवं मेस आदि सुविधाएं भी दी जाएगी।

Also Read: मावली गारियावास में ग्रामीण महिलाओं ने सीखा साबुन व सर्फ बनाना

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular