फतहनगर, 13 दिसम्बर।स्थानीय फतह एकेडमी उच्च माध्यमिक विद्यालय, फतहनगर की कक्षा 11 में अध्ययनरत छात्रा नैनिशा दमामी, पुत्री टिंकल दमामी का राष्ट्रीय स्तर की वॉलीबॉल टीम में चयन होने से विद्यालय सहित पूरे नगर में हर्ष का माहौल है।
वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं राजस्थान वॉलीबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित 49वीं जूनियर बालक एवं बालिका राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन पिलानी, जिला झुंझुनूं में किया जा रहा है। नैनिशा वर्तमान में पिलानी में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रही हैं। इस शिविर से चयनित टीम 16 से 21 दिसंबर तक होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी।

विद्यालय के निदेशक अजय जैन ने बताया कि फतह एकेडमी की अंडर-17 गर्ल्स वॉलीबॉल टीम ने उदयपुर जिले में उपविजेता स्थान प्राप्त किया था, जिसमें नैनिशा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बेस्ट प्लेयर अवॉर्ड भी अर्जित किया था।
उन्होंने बताया कि यह फतहनगर नगर के लिए गर्व की बात है कि विद्यालय स्तर से यह पहली बालिका खिलाड़ी है, जो राष्ट्रीय वॉलीबॉल टीम का हिस्सा बनी है। नैनिशा ने न केवल अपने परिवार और विद्यालय बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन किया है।
Also Read: गणतंत्र दिवस पर राज्य स्तरीय योग्यता प्रमाण पत्र के लिए प्रस्ताव आमंत्रित
