Sunday, December 28, 2025
No menu items!
HomeLocal Newsफतह विजनरी विस्टा में विद्यार्थियों की प्रतिभा का भव्य प्रदर्शन

फतह विजनरी विस्टा में विद्यार्थियों की प्रतिभा का भव्य प्रदर्शन

फतहनगर, 20दिसम्बर।स्थानीय विद्यालय फतह एकेडमी में ओपन एग्जीबिशन “फतह विजनरी विस्टा” का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने शिक्षा के विभिन्न विषयों में अपनी रचनात्मकता, नवाचार और प्रयोगात्मक सोच का शानदार परिचय दिया।

प्रदर्शनी में कला, वाणिज्य, विज्ञान, गणित, हिंदी, सामान्य ज्ञान, कंप्यूटर, संस्कृत, पर्यावरण अध्ययन एवं क्राफ्ट से संबंधित मॉडलों का आकर्षक प्रदर्शन किया गया। संस्था निदेशक अजय जैन ने बताया कि विषय अध्यापकों के मार्गदर्शन में लगभग 930 विद्यार्थियों ने इस एग्जीबिशन में भाग लिया, जिनके द्वारा लगभग 450 मॉडल प्रदर्शित किए गए।

विज्ञान अनुभाग में फार्म टू फैक्ट्री, फ्री एनर्जी सिस्टम, डी.एन.ए., सस्टेनेबल डेवलपमेंट, वॉटर साइकिल, वॉटर इंडिकेटर, पवन चक्की, वेस्ट टू इलेक्ट्रिसिटी जैसे उपयोगी व नवाचारपूर्ण मॉडल प्रस्तुत किए गए।
गणित अनुभाग में ट्रिग्नोमेट्री रेशियो, डिवाइडिंग मशीन, पाइथागोरस थ्योरम, सर्किल थ्योरम, मैथ्स पार्क एवं विभिन्न आकृतियों के मॉडल बच्चों की गहरी समझ को दर्शाते रहे।

आर्ट एंड क्राफ्ट में लिप्पन आर्ट, फड़ चित्रकारी, स्केच आर्ट के साथ राम मंदिर एवं प्रेम मंदिर की सुंदर कृतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। वेदिक वाइब्स के अंतर्गत संस्कृत विषयों पर प्रकाश डाला गया।


वाणिज्य अनुभाग में प्राइमरी सेक्टर, कॉटन इंडस्ट्री एवं अमूल डेयरी की कार्यप्रणाली को प्रोजेक्ट्स के माध्यम से सरलता से समझाया गया।
हिंदी विषय में संज्ञा, संधि, विशेषण, लिंग, काल आदि को प्रभावी मॉडलों द्वारा प्रस्तुत किया गया।

फ्यूचर क्रिएटर्स जोन के अंतर्गत विद्यार्थियों ने कम्युनिटी हेल्पर, सीजंस, ट्रैफिक चिन्ह, अरावली बचाओ जैसे सामाजिक व पर्यावरणीय विषयों पर प्रेरणादायक प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए।

प्रदर्शनी में विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, उपप्रधानाचार्य, शिक्षाविद एवं विद्यालय के पूर्व छात्र-छात्राओं ने निर्णायक की भूमिका निभाई। सभी निर्णायकगणों का विद्यालय परिवार की ओर से डॉ. जैनेंद्र कुमार जैन एवं निदेशक अजय जैन द्वारा उपरना ओढ़ाकर एवं स्मृति-चिह्न भेंट कर सम्मान किया गया।

कार्यक्रम विद्यार्थियों की प्रतिभा, आत्मविश्वास और भविष्य निर्माण की दिशा में एक सशक्त पहल साबित हुआ।

Also Read: सुशासन सप्ताह- प्रशासन गांव की ओर

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular