उदयपुर, 24 दिसंबर। शिल्पग्राम उत्सव के मद्देनजर नगर निगम ने उदयपुरवासियों की सुविधा के लिए सूरजपोल से शिल्पग्राम तक सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक हर आधे घंटे में सिटी बस सेवा शुरू की गई है। इस सेवा का लाभ उठा उदयपुरवासी शिल्पग्राम उत्सव देखने पहुंच सकते है। यह बस सेवा सूरजपोल से चेतक सर्कल, सहेलियों की बाड़ी, देवाली होते हुए शिल्पग्राम पहुंचेगी। वापसी में शिल्पग्राम से फतहसागर, चेतक सर्कल, देहलीगेट होते हुए सूरजपोल पहुंचेगी।
Also Read: राठवा डांस देख रोमांचित हुए दर्शक…लावणी और तलवार रास ने रिझाया
