.लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला होंगे मुख्य अतिथि, सीमा मिश्रा की भजन संध्या भी
चित्तौड़गढ़ , 26दिसम्बर। राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव में शुक्रवार को राजस्थान की लोक संस्कृति का ऐतिहासिक दृश्य साकार होगा। महोत्सव के दौरान करीब 15 हजार महिलाएं एक साथ पारंपरिक घूमर नृत्य प्रस्तुत करेंगी। यह आयोजन विश्व रिकॉर्ड के रूप में दर्ज किया जाएगा, जिसके लिए लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड की टीम मौजूद रहेगी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओम बिरला होंगे। वहीं प्रसिद्ध लोक गायिका सीमा मिश्रा की भजन संध्या भी आयोजित की जाएगी, जो कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण रहेगी।
इसी क्रम में नगर पालिका क्षेत्र फतहनगर से जिला मंत्री ऋतु अग्रवाल के नेतृत्व में दो बसों द्वारा महिला प्रतिभागियों को घूमर नृत्य हेतु चित्तौड़गढ़ के लिए रवाना किया गया। बसों को विधानसभा प्रत्याशी कृष्ण गोपाल पालीवाल, नगर पालिका चेयरमैन मंजू अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष नितिन सेठिया, भारतीय जनता पार्टी पार्षद गजेंद्र सिंह रावल, सोहन खटीक, सचिन मीणा, बूथ अध्यक्ष नटवर अग्रवाल, राजेश टेलर, श्रेयांश पोखरना सहित कार्यकर्ताओं ने पार्टी ध्वज दिखाकर रवाना किया।
महोत्सव के माध्यम से राजस्थान की समृद्ध लोक परंपरा को राष्ट्रीय ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलने की उम्मीद है।
Also Read: द प्रोग्रेसिव नेशन के अंतर्गत हुआ 35वां हेयर डोनेशन
