फतहनगर, 29दिसम्बर। सांसद एवं पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी.पी. जोशी बुधवार को नगर पालिका फतहनगर क्षेत्र में कुल 28.58 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।
कार्यक्रम के अनुसार प्रातः 9:30 बजे नगर पालिका कार्यालय परिसर में पालिका द्वारा विभिन्न वार्डों में कराए गए 14.41 करोड़ रुपये की लागत के 111 विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया जाएगा। इसके पश्चात प्रातः 11:00 बजे कृषि उपज मंडी में 1.66 करोड़ रुपये के सड़क एवं विद्युत कार्यों का लोकार्पण होगा।
इसी क्रम में सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा एनएच-162 पर हनुमान मंदिर से हॉस्पिटल तक 2.3 किलोमीटर लंबी, 2.50 करोड़ रुपये की सड़क का लोकार्पण किया जाएगा। साथ ही फतहनगर धूणी में निर्माणाधीन 10 करोड़ रुपये की लागत वाले ट्रॉमा सेंटर का शिलान्यास भी किया जाएगा।
यह जानकारी भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष एवं नगर पालिका उपाध्यक्ष नितिन सेठिया ने दी।
Also Read: अरावली में अवैध खनन पर सरकार का कड़ा प्रहार
