वृंदावन. प्रेमानंद जी महाराज अपने आध्यात्मिक और नैतिक मूल्यों के व्याख्यानों के लिए जाने जाते हैं. उनके दर्शनों के लिए रोज तड़के श्रद्धालु वृंदावन में भीड़ लगाकर खड़े रहते हैं और उनके प्रवचनों का लाभ लेते हैं.
2 दिन पूर्व उनके प्रवचनों को सुनने के लिए ऐसा श्रद्धालु आया उसके साथ में दो छोटे-छोटे खिलौने थे. छोटे-छोटे खिलौने की बातें सुनकर प्रेमानंद जी महाराज इतने हंसे कि सुनते-सुनते उनके पेट में बल पड़ गए. वे ठहाके लगाकर जोरदार हंसी के साथ हंसते रहे.
करोड़ों श्रद्धालुओं का मन आनंद से भर गया
ऐसा पहली बार हुआ है जब प्रेमानंद जी महाराज का यह लोटपोट होते हुए रूप सबके सामने आया है. किडनी की बीमारी से जूझ रहे प्रेमानंद जी महाराज को इस तरह हंसते हुए लोटपोट होते हुए देख देशभर में फैले करोड़ों श्रद्धालुओं का मन प्रफुल्लित हो गया.