मुख्य बिंदु |
---|
किंग सेना के नेतृत्व में मेवाड़ की बेटी का पिता व भाई मावली उपखंड अधिकारी से मिला सरकारी नौकरी की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन |
मावली. मावली उपखंड के गांव में 2 वर्ष पूर्व बलात्कार और 10 टुकड़ों का शिकार बनी मेवाड़ की निर्भया के भाई को सरकारी नौकरी की मांग दिलाने को लेकर भील समाज का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को मावली उपखंड अधिकारी से मिला.
किंग सेना मातृभूमि धर्म संघ के नेतृत्व में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम दिए ज्ञापन में बच्ची के पिता ने उपखंड अधिकारी रमेश सीरवी पुनाडिया को बताया कि बच्ची की दुर्दांत हत्त्या के बाद जनता की माँग पर उसके भाई को सरकार ने संविदा पर उदयपुर की भोपालपुरा डिस्पेंसरी में 6 हजार रुपए महीना कर रखा. गांव से उदयपुर आने जाने में ही 4 हजार रू किराए के खर्च हो रहे थे. इसलिए संविदा की नौकरी से हटना पड़ा. आज वे और उनका लड़का फतहनगर में पत्थर मजदूरी कर रहे हैं

किंग सेना मातृभूमि धर्म संघ रणनीतिकार घनेंद्र सिंह सरोहा ने कहा कि मृतका के भाई को मावली उपखंड कार्यालय, पंचायत समिति कार्यालय या नगर पालिका कार्यालय में ही सरकारी नौकरी उपलब्ध कराई जाए. साथ ही मृतक बच्ची की याद में गांव में 5 बीघा जमीन आवंटित कर वहां पर मृतक बच्ची की याद में स्मारक स्थल बनाने के साथ सर्व समाज धर्मशाला भी बनाई जाए. ताकि साल में एक बार आदिवासी एवं सर्व समाज के लोग एकजुट हो इस घटना से सबक लेते हुए समाज में युवा पीढ़ी को नई दिशा दें.
ग्रामीणों ने चेताया कि उनकी मांगों पर सरकार ने 2 महीने में कार्रवाई नहीं की तो आदिवासी सर्व समाज आंदोलन के लिए अग्रसर होगा.

प्रतिनिधि मंडल में मृतक बच्ची के पिता व भाई के अलावा उदय लाल भील , जमना लाल भील , तुलसी राम भील, रूपा महाराज, भंवर भील, मांगी लाल भील, लोगर भील सरपंच लोपडा, अमर चंद जाट, रानी जाट , विशाल लोहार, रेवा शंकर पुरोहित, प्रकाश सालवी आदि शामिल थे.
उल्लेखनीय है कि 2 वर्ष पूर्व 29 मार्च 2023 को मावली उपखंड के एक गांव में 8 वर्षीय बालिका के साथ बलात्कार कर उसके 10 टुकड़े कर जघन्य हत्या कर दी गई थी.