Thursday, September 11, 2025
No menu items!
HomeHindi newsDelhiDelhi: जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन के वायरल वीडियो पर पुलिस का एक्शन,...

Delhi: जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन के वायरल वीडियो पर पुलिस का एक्शन, 8 हुड़दंगियों को पकड़ा

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने बताया था कि ये घटना 13 फरवरी की शाम को जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन पर हुई थी, जो वायलेट लाइन पर है. वीडियो वायरल होने के बाद से सोशल मीडिया पर लोग पुलिस से एक्शन लेने की मांग कर रहे थे.

दिल्ली के जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन पर हुड़दंगबाजी करने के मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. सीसीटीवी के जरिए आरोपियों की पहचान करके पुलिस ने 8 यात्रियों को पकड़ा है. यह एफआईआर दिल्ली मेट्रो पुलिस ने दर्ज की है. 

सोशल मीडिया पर वायरल हो हुआ यह वीडियो शब-ए-बारात के दिन का था. वीडियो साफ तौर पर देखा गया था कि जामा मस्ज़िद मेट्रो स्टेशन पर कुछ लोग ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन (एएफसी) गेट के ऊपर से कूदकर बाहर निकल रहे थे. जैसे ही वीडियो वायरल हुआ तो सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा भड़क उठा था. इसके बाद पुलिस ने हुड़दंगियों पर बीएनएस की धारा 132/221, 59 डीएमआरसी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था.

इसके बाद मेट्रो पुलिस ने BNS और DMRC एक्ट के तहत केस भी दर्ज किया था और अब पुलिस ने CCTV की मदद से 8 यात्रियों को पकड़ा है. 

घटना के वक्त तैनात थे सुरक्षाकर्मी

डीएमआरसी के मुताबिक, “घटना के समय सुरक्षाकर्मी और अन्य कर्मचारी पर्याप्त रूप से उपस्थित थे और यात्रियों को समझाने का प्रयास किया गया, ताकि बात बिगड़ने न पाए. कुछ यात्रियों की अचानक भीड़ की वजह से ये समस्या आई थी.

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के बयान के मुताबिक, यह घटना ‘शब-ए-बारात’ त्योहार के बाद 11.12 बजे से 11.21 बजे के बीच हुई, जब लोग घर लौट रहे थे. स्टेशन कंट्रोलर ने कहा कि उस समय एक कोर गार्ड एग्जिट एएफसी गेट पर ड्यूटी पर था, और दो ट्रेनें एक साथ स्टेशन पर पहुंचीं, जिससे अचानक भीड़ बढ़ गई.

सीआईएसएफ ने यह भी बताया कि घटना के समय एग्जिट गेट काम नहीं कर रहा था, जिसके चलते स्टेशन कंट्रोलर ने यात्रियों को साइड गेट से बाहर जाने की अनुमति दी, लेकिन कुछ लोग कूद गए. हालांकि, कुछ लोग गेट के ऊपर से कूद रहे थे. दिल्ली मेट्रो ने स्थितियों को नियंत्रित करने के लिए तेजी से कार्रवाई की और यात्रियों को इसके बाद “उचित मार्गदर्शन” दिया गया ताकि आगे से ऐसे कामों को रोकेा जा सके.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular