मावली. मावली उपखंड क्षेत्र में तेजी से बढ़ते नशे के अवैध कारोबार की रोकथाम के लिए किंग सेना मातृभूमि धर्म संघ के बेनर तले ग्रामीणों ने मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.
ग्रामीणों ने कहा कि नशे का अवैध कारोबार मावली उपखंड के गांवों में तेजी से फैल रहा है. इसके चलते युवा पीढ़ी तेजी से इसकी गिरफ्त में आ रही है. बीते 15 दिनों में चार युवकों ने नशे की लत के कारण दम तोड़ दिया.

ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई कि इस विषय में वे तुरंत हस्तक्षेप कर स्थानीय जिला प्रशासन व पुलिस को निर्देशित करें कि वह इस अवैध कारोबार से जुड़े लोगों की तुरंत गिरफ्तारी कर उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाएं और युवा पीढ़ी को दिशाहीन होने से बचाए.

ग्रामीणों ने चेताया है कि नशे के अवैध कारोबारीयों की गिरफ्तारी 15 दिन के भीतर नहीं होने और इस रैकेट का खात्मा नहीं किए जाने पर क्षेत्र की जनता जन आंदोलन के लिए विवश होगी.

प्रतिनिधि मंडल में उदय लाल भील, अमर चंद जाट, सुरेश अकावत, भज्जा राम डांगी, इन्द्र सिंह चौहान, भगवान लाल, हिरा लाल, मोहनलाल, किशन लाल, रतन लाल भील, प्रकाश सालवी, संजु गुर्जर, घनेंद्र सिंह आदि शामिल थे.