Friday, September 12, 2025
No menu items!
HomeEntertainmentYRKKH Spoiler Alert: कृष करेगा दादी-सा की बेइज्जती, गीतांजलि की हो जाएगी...

YRKKH Spoiler Alert: कृष करेगा दादी-सा की बेइज्जती, गीतांजलि की हो जाएगी अरमान से मोहब्बत

टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के आने वाले एपिसोड्स में भावनाओं और ड्रामे का जबरदस्त संगम देखने को मिलेगा। एक तरफ गीतांजलि अपने दिल की बात अरमान के सामने रखने की कोशिश करेगी, तो वहीं दूसरी ओर कृष की सगाई में काफी हंगामा होगा। इस बीच अरमान और अभिरा फिर से उलझनों में फंस जाएंगे।

पहला ट्विस्ट

आने वाले एपिसोड्स में गीतांजलि को एहसास होगा कि वह अरमान से प्यार करती है, लेकिन वह इस बात को किसी के सामने खुलकर नहीं कह पाएगी। दादू उसकी बेचैनी समझ जाएंगे और उसे हौसला देंगे कि अपने दिल की बात कहने में कुछ गलत नहीं है। दादू की सलाह के बाद गीतांजलि हिम्मत जुटाएगी और अरमान से अपने जज्बात व्यक्त करने की कोशिश करेगी, लेकिन अरमान के सामने आते ही वह कुछ भी बोल नहीं पाएगी।

दूसरा ट्विस्ट

अभिरा जबरदस्ती दादी-सा और विद्या को कृष की सगाई में ले जाएगी। सगाई के दौरान कृष का व्यवहार सबको हैरान कर देगा। वह न केवल अभिरा बल्कि उसके परिवार को भी नजरअंदाज करेगा और यहां तक कि उनके कपड़ों का भी मजाक उड़ाएगा। अब देखना होगा कि अभिरा कृष के इस बर्ताव का कैसे जवाब देती है — क्या वह पलटवार करेगी या चुपचाप वहां से चली जाएगी। जो भी होगा, आपके लिए यह काफी मनोरंजक साबित होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular