1. पंजाब किंग्स ने IPL 2025 के क्वालीफायर-2 में मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हराया 3. इस जीत के साथ PBKS ने 11 साल बाद फाइनल में बनाई जगह 3. हार के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने लिया हार का जिम्मा, बताया कहां हुई गलती |
Hardik Pandya Statement: पंजाब से हार के बाद बोले – “मैं जिम्मेदार हूं”, बताया कहां हुई चूक
आईपीएल 2025 के क्वालीफायर-2 में मुंबई इंडियंस को पंजाब किंग्स से 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। श्रेयस अय्यर की नाबाद 87 रन की विस्फोटक पारी ने पंजाब को 11 साल बाद फाइनल में पहुंचा दिया, जहां उनका मुकाबला 3 जून को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा।
हार के बाद मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने हार की पूरी जिम्मेदारी ली और माना कि टीम को वह बेहतर तरीके से संभाल सकते थे। उन्होंने कहा, “मैं ही जिम्मेदार हूं। शायद टीम को और अच्छी तरह से मैनेज कर सकता था।”
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में हार्दिक ने अय्यर की पारी की तारीफ करते हुए कहा, “वो शानदार थे, उन्होंने गेम को अपने कंट्रोल में रखा।” श्रेयस ने 41 गेंदों में 87 रन बनाए, जिसमें 8 छक्के और 5 चौके शामिल थे। उनका स्ट्राइक रेट रहा 212।
जब हार्दिक से पूछा गया कि क्या बुमराह को 17वें ओवर में गेंदबाजी देनी चाहिए थी, तो उन्होंने अपने फैसले को सही ठहराते हुए कहा, “अगर जस्सी को पहले लाते, तो शायद जल्दी हो जाता। लेकिन बुमराह कभी भी मैच बदल सकता है – दुर्भाग्य से आज नहीं हो सका।”
मुंबई ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 204 रन का मजबूत लक्ष्य दिया था, जो पंजाब ने पहली बार इतने बड़े स्कोर को चेज़ करते हुए हासिल किया। इस हार के साथ मुंबई इंडियंस का खिताब जीतने का सपना टूटा और उनका IPL 2025 का सफर भी खत्म हो गया।