Thursday, September 11, 2025
No menu items!
HomeAccidental newsसोनम ने रचा था दोहरा खेल: किलर्स न भी मारते तो प्लान...

सोनम ने रचा था दोहरा खेल: किलर्स न भी मारते तो प्लान B से जाती राजा की जान, सामने आया हवाला कनेक्शन…

हत्या के लिए सिर्फ एक नहीं, दो योजनाएं थीं तैयार — पुलिस जांच में सामने आए चौंकाने वाले तथ्य।

🔔 Highlights

  • चारों आरोपियों ने गुनाह कबूला – राजा रघुवंशी की हत्या की बात स्वीकारी।
  • सोनम का प्लान B भी था – नाकाम होने पर सेल्फी के बहाने राजा को मारने का इरादा।
  • राज कुशवाहा का हवाला कनेक्शन – मोबाइल से नोटों के नंबर मिले।
  • इंदौर एयरपोर्ट पर पब्लिक ने की पिटाई – आरोपी को थप्पड़ भी मारा गया।
  • जांच के लिए शिलांग रवाना – सभी को कोर्ट में पेशी के बाद रिमांड पर लिया जाएगा।


इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में चारों आरोपियों ने पूछताछ के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। पुलिस जांच में सामने आया कि सोनम रघुवंशी ने अपने पति की हत्या के लिए न केवल एक, बल्कि प्लान बी भी तैयार कर रखा था। यदि हत्या की पहले से बनाई गई योजना फेल हो जाती, तो वह सेल्फी लेने के बहाने राजा को खाई में धक्का देकर मारने की योजना में थी।

वहीं, प्रेमी राज कुशवाहा के मोबाइल से कई 10 रुपए के नोटों के सीरियल नंबर मिले हैं, जिससे यह शक गहराया है कि उसका हवाला कारोबार से भी संबंध हो सकता है। दूसरी ओर, सभी आरोपियों ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। पूछताछ में आरोपियों ने साफ बताया कि उन्होंने ही राजा रघुवंशी की हत्या की और फिर शव को शिलांग के पास एक खाई में फेंक दिया

इंदौर क्राइम ब्रांच ने आरोपियों के कबूलनामे की पुष्टि की है। पिछले दो दिनों से लगातार पूछताछ चल रही थी। इस पूरे हत्याकांड की मास्टरमाइंड राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी को माना जा रहा है।

पुलिस की कार्रवाई और सफर का रूट

शिलांग पुलिस सभी आरोपियों को लेकर पहले दिल्ली और फिर गुवाहाटी होते हुए गुरुवार सुबह तक शिलांग पहुंचेगी। इसी दौरान पुलिस ने सोनम से भी विस्तृत पूछताछ की।

ACP पूनमचंद यादव ने बताया कि चारों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल लिया है और हत्या की मास्टरमाइंडिंग राज कुशवाहा ने की थी। शादी से पहले ही राजा को मारने की साजिश रची जा चुकी थी। सभी आरोपी सोनम और राजा के हनीमून पर निकलने से पहले ही शिलांग पहुंच गए थे

किसने किया राजा पर पहला वार?

राजा रघुवंशी पर सबसे पहला हमला विशाल नामक आरोपी ने किया था। विशाल के घर से जब्त कपड़ों पर खून के धब्बे मिले हैं। यह खून किसका है, इसका खुलासा फॉरेंसिक जांच से होगा। पुलिस का कहना है कि संदेह से बचने के लिए राज इंदौर में ही रुका रहा। कुछ तकनीकी साक्ष्य भी शिलांग पुलिस ने आरोपियों से बरामद किए हैं।

इंदौर एयरपोर्ट पर गुस्से का विस्फोट

मेघालय पुलिस ने जब चारों आरोपियों को इंदौर से फ्लाइट द्वारा शिलांग ले जाने की तैयारी की, तब इंदौर एयरपोर्ट पर मौजूद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। यात्रियों ने आरोपियों की जमकर पिटाई कर दी। एक यात्री ने राज को थप्पड़ भी जड़ दिया

पुलिस की टीम, जिसमें मेघालय के DSP एस.ए. संगमा के नेतृत्व में पांच अधिकारी शामिल थे, सभी आरोपियों — सोनम, राज, आनंद, आकाश और विशाल उर्फ विक्की — को लेकर रवाना हो गई है। अब आगे की पूछताछ शिलांग पुलिस द्वारा की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular