Thursday, September 11, 2025
No menu items!
HomeAccidental newsसीट 11A बनी जीवनरक्षक: लंदन जा रहे विमान में मचा हाहाकार, कैसे...

सीट 11A बनी जीवनरक्षक: लंदन जा रहे विमान में मचा हाहाकार, कैसे बचा ये एक शख्स?

विस्तार

गुजरात के अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171, जो एक बोइंग 787 ड्रीमलाइनर थी, गुरुवार को उड़ान भरने के कुछ ही सेकंड बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई। फ्लाइट रडार के आंकड़ों के मुताबिक विमान महज 625 फीट की ऊंचाई तक ही पहुंचा था जब हादसा हो गया। इस विमान में कुल 242 यात्री सवार थे, जिनमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी शामिल थे। खबर है कि हादसे में अब तक 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, इस त्रासदी के बीच एक व्यक्ति चमत्कारिक रूप से जिंदा बच गया।

चमत्कारी जीवित यात्री: रमेश विश्वास कुमार

अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर जीएस मलिक ने बताया कि सीट नंबर 11A पर एक व्यक्ति जीवित मिला है। इस शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, और उसका इलाज जारी है। उनका नाम रमेश विश्वास कुमार है और वर्तमान में अहमदाबाद सिविल अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद रमेश मलबे और लाशों के बीच से खुद चलते हुए अस्पताल पहुंचे।

हादसे के वक्त विमान में था भारी ईंधन

भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने हादसे को “बेहद दुर्भाग्यपूर्ण” बताया। उन्होंने कहा कि बोइंग 787 एक अत्याधुनिक विमान है, जो 12–14 घंटे तक उड़ान भर सकता है। इस हिसाब से उसमें लगभग 80–90 टन ईंधन भरा हुआ था, जो हादसे की गंभीरता को और बढ़ाता है।

रमेश ने खुद बताया हादसे का मंजर

40 वर्षीय रमेश ने से बातचीत में कहा, “टेकऑफ के 30 सेकंड बाद एक तेज धमाका हुआ और फिर विमान अचानक गिर पड़ा।” अस्पताल के बेड पर लेटे हुए उन्होंने कहा, “जब मैं उठा तो मेरे चारों ओर सिर्फ लाशें थीं। मैं घबरा गया, उठा और दौड़ने लगा। मेरे चारों तरफ मलबा और जहाज के टुकड़े बिखरे थे। तभी किसी ने मुझे पकड़कर एम्बुलेंस में बिठाया और अस्पताल पहुंचाया।”

रमेश ने बताया कि उनके भाई अजय कुमार रमेश भी विमान में थे, लेकिन वे अलग रो में बैठे थे। “वो मेरे साथ ही सफर कर रहे थे, लेकिन अब मुझे उनका कोई पता नहीं है। कृपया उन्हें ढूंढने में मेरी मदद करें,” रमेश ने भावुक होकर कहा।

केंद्रीय गृहमंत्री शाह पहुंचे अस्पताल

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद सिविल अस्पताल पहुंचकर हादसे में घायल लोगों से मुलाकात की। उन्होंने डॉक्टरों से सभी घायलों की स्थिति की जानकारी ली और घायलों को बेहतर इलाज व हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया। उन्होंने इस दर्दनाक हादसे पर गहरा शोक भी जताया।


RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular