Thursday, September 11, 2025
No menu items!
HomeBreaking Newsईरान-इजरायल तनाव का आर्थिक असर: पाकिस्तान में ईंधन महंगा, भारत में स्थिरता

ईरान-इजरायल तनाव का आर्थिक असर: पाकिस्तान में ईंधन महंगा, भारत में स्थिरता

ईरान-इजरायल तनाव का सीधा असर पाकिस्तान पर दिखने लगा है। यहां पेट्रोल की कीमत में ₹4.80 और डीजल में ₹7.95 प्रति लीटर की भारी बढ़ोतरी की गई है, जिससे आम जनता पर महंगाई की दोहरी मार पड़ी है।

Petrol-Diesel Price Hike:ईरान और इजरायल के बीच जारी तनाव ने कच्चे तेल की कीमतों में जबरदस्त उछाल ला दिया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड का भाव 75 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गया है। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, ब्रेंट क्रूड का अगस्त वायदा 1.37% बढ़कर 75.25 डॉलर प्रति बैरल हो गया है, जबकि WTI क्रूड का जुलाई वायदा 1.38% की तेजी के साथ 73.99 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

इस तनावपूर्ण माहौल का सबसे बुरा असर पाकिस्तान की जनता पर पड़ा है। वहां पेट्रोल की कीमत में ₹4.80 और डीजल में ₹7.95 प्रति लीटर की भारी बढ़ोतरी की गई है। शेल की वेबसाइट के अनुसार आज पाकिस्तान में पेट्रोल ₹258.43 और डीजल ₹262.59 प्रति लीटर बिक रहा है। यह बढ़ोतरी आम लोगों की जेब पर भारी पड़ रही है।

भारत को फिलहाल राहत

दूसरी ओर, भारत में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज के लिए पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है, जिससे आम लोगों को फिलहाल राहत मिली है। नई दिल्ली में पेट्रोल ₹94.77 और डीजल ₹87.67 प्रति लीटर पर स्थिर है।

क्रूड ऑयल $75 के पार, भारत में कहां है सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल?

नई दिल्ली: ईरान-इजरायल तनाव के चलते अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उछाल देखा जा रहा है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रेंट क्रूड का अगस्त वायदा 1.37% चढ़कर $75.25 प्रति बैरल पहुंच गया है। वहीं, डब्ल्यूटीआई का जुलाई वायदा 1.38% की तेजी के साथ $73.99 प्रति बैरल पर दर्ज हुआ।

भारत में सबसे सस्ता पेट्रोल बेचने वाले शहर (₹ प्रति लीटर)

शहरराज्य/संघ राज्य क्षेत्रकीमत
पोर्ट ब्लेयरअंडमान और निकोबार द्वीप समूह₹82.46
ईटानगरअरुणाचल प्रदेश₹90.87
सिलवासादादरा और नगर हवेली₹92.37
दमनदमन और दीव₹92.55
हरिद्वारउत्तराखंड₹92.78
रुद्रपुरउत्तराखंड₹92.94
ऊनाहिमाचल प्रदेश₹93.27
देहरादूनउत्तराखंड₹93.35
नैनीतालउत्तराखंड₹93.41

भारत में सबसे सस्ता डीजल बेचने वाले शहर (₹ प्रति लीटर)

शहरराज्य/संघ राज्य क्षेत्रकीमत
पोर्ट ब्लेयरअंडमान और निकोबार द्वीप समूह₹78.05
ईटानगरअरुणाचल प्रदेश₹80.38
जम्मूजम्मू और कश्मीर₹81.32
सांभाजम्मू और कश्मीर₹81.58
कठुआजम्मू और कश्मीर₹81.97
उधमपुरजम्मू और कश्मीर₹82.15
चंडीगढ़चंडीगढ़₹82.44
राजौरीजम्मू और कश्मीर₹82.64
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular