उत्तर प्रदेश के बाद अब कर्नाटक की एक महिला ने भी छांगुर बाबा पर जबरन धर्मांतरण और बलात्कार का आरोप लगाया है। पीड़िता ने मुख्यमंत्री योगी से इंसाफ की गुहार लगाई है.
उत्तर प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे देश में फैला था छांगुर बाबा का नेटवर्क। अब कर्नाटक की एक पीड़िता ने भी सामने आकर अपना दर्द बयां किया है। महिला ने बताया कि छांगुर बाबा और उसके साथियों ने धमकाकर उसे इस्लाम कबूल करवाया, फिर कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने सहारनपुर थाने में तहरीर देकर शिकायत भी की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इस खुलासे के बाद छांगुर बाबा केस में नया मोड़ आ गया है.
छांगुर बाबा के सऊदी अरब में 500 से ज्यादा एजेंट सक्रिय हैं। वह सऊदी, पाकिस्तान और अन्य मुस्लिम देशों में हिंदू लड़कियां भेजता था। औरैया की धर्मांतरण पीड़िता ने आरोप लगाया कि सपा का एक नेता भी इस काम में बाबा के साथ मिला हुआ है। हाल ही में फरीदाबाद में भी छांगुर बाबा धर्मांतरण करा रहा था। अब इस मामले में कर्नाटक की एक पीड़िता भी सामने आई है, जिसने हाथ जोड़कर सीएम योगी से न्याय की गुहार लगाई है। उसने कहा — “योगी बाबा, हिंदू महिलाओं और युवतियों की रक्षा करो.
दर्जनों बार हुआ रेप
पीड़िता ने बताया, “मुझे मारपीट कर सऊदी अरब ले जाया गया, जहां छांगुर बाबा और उसके गुर्गों ने जबरन धर्म परिवर्तन कराया। इसके बाद मेरे साथ दर्जनों बार रेप किया गया। मैं सनातन धर्म की पंडित हूं, फिर भी मेरा जबरन धर्मांतरण करवाया गया। सिर्फ महिलाएं ही नहीं, हिंदू पुरुष भी बाबा के शिकार बने। जो इस्लाम कबूल करने से मना करता, बाबा उसके खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज करवा देता था।”
कई देशों से अरबों की फंडिंग
एक पीड़िता ने खुलासा किया कि बाबा को पाकिस्तान, दुबई, सऊदी अरब और दूसरे देशों से अरबों की फंडिंग मिलती थी। शुरुआत में बाबा अंगूठी बेचता था, फिर धर्मांतरण का धंधा शुरू कर दिया। वह हिंदू युवतियों का धर्म बदलवाकर अयोध्या का बदला लेने की बात कहता था। पीड़िता ने बताया, “2019 में मम्मी को एक लड़का मिला, जिसने कहा कि एक ठाकुर बाबा हैं जो सब समस्याएं दूर कर देंगे।”
5 साल तक रखा जाल में
जब लखनऊ पहुंचे, तो बाबा से पहली बार मुलाकात हुई। बाबा ने ताबीज दिया और दुआ की। 2024 में कहा कि बाबा कानपुर आए हैं, उनसे भी मिल लो, फिर फतेहपुर ले गया। बाद में पता चला कि उसका असली नाम एजाज खान है। वीडियो कॉल पर ठाकुर बाबा ने मेरा मुस्लिम नाम भी रखा। करीब 5 साल तक वह लड़का हमारे संपर्क में रहा और मेरी मम्मी को बहन कहकर भरोसा दिलाता रहा.