Thursday, September 11, 2025
No menu items!
HomeCrimeयूपी: मां ने प्रेमी के साथ मिलकर मासूम बेटी की बेरहमी से...

यूपी: मां ने प्रेमी के साथ मिलकर मासूम बेटी की बेरहमी से ली जान — पेट पर बैठकर दबाया गला, नाक से बहा खून, फिर भी नहीं आया रहम

लखनऊ में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर छह साल की मासूम बेटी की हत्या कर दी। 36 घंटे तक दोनों ने राज़ छुपाए रखा और इस दौरान शव के सामने ही शराब पार्टी की। जब पति घर लौटा, तो उसे फंसाने के लिए महिला ने खुद पुलिस को बुला लिया

यूपी के लखनऊ में प्यार में अंधी मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर घर पर ही छह साल की मासूम बेटी सोना की गला दबाकर बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों ने शव के सामने ही पार्टी की और करीब 36 घंटे तक इस वारदात को छुपाए रखा। इस दौरान महिला ने अपने पति शाहरूख को फंसाकर जेल भिजवाने की साजिश भी रची। सोमवार रात करीब तीन बजे मां रोशनी खान ने खुद पुलिस को बेटी की हत्या की जानकारी दी। पुलिस जांच में जुटी, सबूत इकट्ठा किए और पूछताछ की तो सच्चाई सामने आ गई। रोशनी खान और उसके प्रेमी उदित जायसवाल ने जुर्म कबूल कर लिया। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी यह खुलासा हुआ कि हत्या करीब 36 घंटे पहले की गई थी.

छह साल की बेटी के पेट पर चढ़कर दबाया गला
छानबीन में सामने आया है कि रोशनी कई माह से पति को फंसाने के लिए बेटी की हत्या की साजिश रच रही थी। वह शाहरूख के घर आने का इंतजार कर रही थी। शाहरूख के घर से जाने के बाद रोशनी घर में सो रही बेटी के पेट पर चढ़ बैठी। इससे सोना की अचानक चीख निकल पड़ी। सोना के नाक से खून बहने लगा। इसके बावजूद रोशनी का दिल नहीं पसीजा। आरोपियों ने सोना की गला कसकर हत्या कर दी.

दिल दहला देने वाली यह वारदात लखनऊ के कैसरबाग स्थित खंदारी बाजार में सामने आई है। डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव के मुताबिक, सोमवार देर रात रोशनी ने पुलिस को फोन कर आरोप लगाया कि उसके पति शाहरूख ने बेटी सोना की हत्या कर दी है। पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और रोशनी की तहरीर पर शाहरूख के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया।

प्रेमी के साथ लिव-इन में रह रही थी रोशनी
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि रोशनी की अपने पति शाहरूख से पिछले दो साल से अनबन चल रही थी और वह प्रेमी उदित के साथ लिव-इन में रह रही थी। सोमवार रात शाहरूख अपनी बेटी से मिलने आया था, इस दौरान उसका रोशनी से झगड़ा हुआ और वह वापस चला गया।

पुलिस की पूछताछ में शाहरूख ने पूरी घटना बताई और उसकी लोकेशन भी निकलवाई गई। इसके बाद पुलिस को रोशनी और उदित पर शक हुआ। सख्ती से पूछताछ में रोशनी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया कि वह पति को फंसाने के लिए प्रेमी के साथ मिलकर बेटी की हत्या की साजिश रच चुकी थी। इंस्पेक्टर कैसरबाग अंजनी कुमार मिश्र ने बताया कि सबूतों के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पहले भी भेज चुकी है परिवार को जेल
जांच में सामने आया कि रोशनी पहले भी अपने जेठ सलमान, सास परवीन और दो ननदों रुखसार और रूमी के खिलाफ अलग-अलग मामलों में केस दर्ज कराकर सभी को जेल भिजवा चुकी है। मई महीने में उसने पति शाहरूख के साथ मारपीट कर उसे घर से बाहर निकाल दिया और चौथे फ्लोर के फ्लैट पर प्रेमी उदित के साथ रहने लगी।

परेशान होकर शाहरूख ने 18 मई को रोशनी के खिलाफ एफआईआर कराई थी। इसके बाद से ही रोशनी किसी भी हालत में शाहरूख को भी जेल भेजने की साजिश में जुटी थी।

संपत्ति पर थी नजर
शाहरूख ने बताया कि उनकी मां ने बिल्डर के साथ एग्रीमेंट कर चार मंजिला अपार्टमेंट बनवाया था। पहले और चौथे तल पर उनका परिवार रहता था, जबकि दूसरे और तीसरे तल के फ्लैट बेचे जा चुके थे। आरोप है कि रोशनी की शुरू से ही इस संपत्ति पर नजर थी और उसने पूरे परिवार को वहां से हटाने की चाल चली।

पुलिस फिलहाल हर पहलू की गहन जांच कर रही है और मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular