Thursday, September 11, 2025
No menu items!
HomeHindi newsViral Video: राजू कलाकार का ‘प्रो वर्जन’ निकला ये बच्चा, पत्थर बजाकर...

Viral Video: राजू कलाकार का ‘प्रो वर्जन’ निकला ये बच्चा, पत्थर बजाकर निकाली तगड़ी धुन

इन दिनों एक बच्चे का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह राजू कलाकार की तरह तेजी से पत्थर बजा रहा है। यकीन मानिए, वीडियो देखकर आप भी कुछ पल के लिए दंग रह जाएंगे.

सोशल मीडिया ने कई लोगों की किस्मत बदल दी है। लोगों को उनका टैलेंट इतना पसंद आता है कि वो रातों-रात वायरल हो जाते हैं। ऐसे कई उदाहरण हमारे सामने हैं — फिर चाहे वो रानू मंडल हों या बाबा जैक्सन! सोशल मीडिया ने इन्हें इतनी शोहरत दिलाई कि ये चर्चित सितारे बन गए। अब हाल ही में आए राजू कलाकार को ही देख लीजिए, जिन्होंने अपने हुनर से लोगों का दिल जीत लिया और अब उनका गाना T-Series पर भी आ चुका है। इसी तरह अब एक और टैलेंटेड बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह ऐसी शानदार परफॉर्मेंस देता है कि लोग उसे ‘राजू कलाकार का प्रो वर्जन’ कहकर तारीफ कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर राजू इसलिए मशहूर हुआ क्योंकि उसकी दर्दभरी आवाज और पत्थर से निकाले गए सुर लोगों को इतना पसंद आए कि उसके वीडियो ने 187 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल कर लिए। अब ऐसा ही कमाल का टैलेंट एक छोटे बच्चे में भी देखने को मिला है, जो राजू से भी ज्यादा प्रोफेशनल अंदाज़ में पत्थर बजाता नजर आ रहा है.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि बच्चा घर की चौखट पर बैठकर “दिल पर चलाई छुर्रियां” गाना गाते हुए पत्थरों से ताल बना रहा है। वो इतने जोश और एनर्जी में परफॉर्म कर रहा है कि उसके हाथों की रफ्तार देखकर ही समझ आता है कि वो कितनी लगन से गा रहा है। क्लिप में बच्चा बड़े सलीके से पत्थरों से धुन निकालता है और अपने शरीर पर मार-मारकर ऐसी बीट बनाता है कि देखने वाले भी हैरान रह जाएं.

इसका जोश इतना जबरदस्त है कि लगातार बजाते-बजाते भी वो थमता नहीं है — और कोई दूसरा ऐसा करने की कोशिश करे तो शायद खुद को चोट भी लगा बैठे। कई लोगों ने तो कमेंट में लिखा कि “भाई, ये बच्चा तो राजू कलाकार से भी प्रो है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular