सोशल मीडिया सेंसेशन अंजलि अरोड़ा ने एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया है। 14 जुलाई को रिलीज हुआ उनका गाना ‘दिल पे चलाई छुरियां’ अब यूट्यूब पर नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा है
यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर हर कुछ दिनों में कुछ न कुछ तेजी से वायरल होता रहता है। कभी किसी वीडियो को लाखों-करोड़ों व्यूज मिल जाते हैं, तो कभी किसी सिंगर का गाना या किसी डांसर का डांस लोगों का दिल जीत लेता है। कई बार ये वायरल वीडियो किसी को रातोंरात स्टार बना देते हैं। कुछ ऐसा ही सोशल मीडिया सेंसेशन अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) के साथ भी हुआ था, जब उन्होंने ‘कच्चा बादाम’ गाने पर वीडियो बनाया था।
इस वायरल वीडियो के बाद अंजलि को ‘कच्चा बादाम गर्ल’ के नाम से पहचान मिली। फिर उनका MMS लीक होने की खबरें भी खूब चर्चा में रहीं। आज भी जब अंजलि कोई वीडियो पोस्ट करती हैं, तो वो तेजी से वायरल हो जाता है। इस समय भी उनकी कातिल अदाओं ने फैंस को दीवाना बना रखा है। उनका नया गाना ‘दिल पे चलाई छुरियां’ आया है, जिसने सिर्फ 3 दिन में यूट्यूब ट्रेंडिंग में नंबर वन की जगह पा ली है
अंजली अरोड़ा की अदाओं ने फैंस का दिल जीत लिया
अंजली अरोड़ा का नया गाना ‘दिल पर चलाई छुरियां’ टी-सीरीज ने 14 जुलाई को यूट्यूब पर रिलीज किया था। इस गाने को राजू कलाकार ने अपनी खास अंदाज में गाया है। यह एक रीमिक्स सॉन्ग है, लेकिन आते ही सोशल मीडिया पर जबरदस्त धमाल मचा रहा है.
नज़र आ रहे हैं ये कलाकार भी
राजू कलाकार की दमदार आवाज़ और अंजलि अरोड़ा की दिलकश अदाओं के साथ इस गाने में राजन, ऋषभ और दीपक जैसे इन्फ्लुएंसर भी नजर आ रहे हैं। रिलीज़ के बाद से ही इस गाने ने यूट्यूब पर 10 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ बटोर लिए हैं और नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा है.
सोशल मीडिया पर बन रही ढेरों रील्स
गाना आते ही लोगों के बीच इतना पॉपुलर हो गया कि इसकी रील्स बननी भी शुरू हो गई हैं। हर किसी की जुबान पर इस गाने की धुन चढ़ चुकी है और फैंस अंजलि की परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ कर रहे हैं। किसी ने लिखा, ‘सैड सॉन्ग है, लेकिन सबने कमाल की क्रिएटिविटी दिखाई है।’ तो वहीं एक और यूजर ने कहा, ‘आपके डांस मूव्स तो ग़ज़ब के हैं.