Thursday, September 11, 2025
No menu items!
HomeBreaking Newsयूपी: 15 फीट के दायरे में दो मिनट में मौत का खेल......

यूपी: 15 फीट के दायरे में दो मिनट में मौत का खेल… पहले बहन, फिर मां-बाप की हत्या; ट्रिपल मर्डर की पूरी दास्तां

यूपी के गाजीपुर में दिल दहला देने वाली वारदात:

12 बिस्वा खेत के लिए बेटे ने कुल्हाड़ी से मां-बाप और बहन को मार डाला

गाजीपुर जिले के डिलियां गांव में रविवार दोपहर एक युवक ने जमीन के विवाद में दिल दहला देने वाला कांड कर डाला। 32 वर्षीय अभय यादव उर्फ भुट्टन ने महज दो मिनट में करीब 15 फीट के दायरे में अपनी विवाहित बहन कुसुम (35), पिता शिवराम यादव (70) और मां जमुनी देवी (65) की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। वारदात के बाद वह पत्नी और दो बच्चों को लेकर बाइक से फरार हो गया।

खेत के नाम पर हुआ झगड़ा

शिवराम यादव के नाम ढाई बीघा खेत था, जिसमें से उन्होंने करीब एक महीने पहले बेटी कुसुम के नाम 12 बिस्वा जमीन रजिस्ट्री कर दी थी। इसी से नाराज अभय अपने माता-पिता से अक्सर झगड़ता था। रविवार दोपहर भी इसी बात को लेकर घर में विवाद हुआ।

कैसे हुई वारदात

रक्षाबंधन की तैयारी में जुटी कुसुम स्कूटी से निर्माणाधीन मकान की ओर पहुंची, तभी गुस्से में आग-बबूला अभय कुल्हाड़ी लेकर उस पर टूट पड़ा। हेलमेट पहने कुसुम जान बचाने के लिए खेत की तरफ भागी, लेकिन अभय ने पीछा कर उसे मौत के घाट उतार दिया। यह देख बचाने आए पिता शिवराम पर भी उसने ताबड़तोड़ वार किए और उनकी हत्या कर दी। फिर भागती हुई मां जमुनी देवी को भी नहीं छोड़ा।

गांव में डर का माहौल

वारदात के बाद आरोपी अभय पत्नी और बच्चों को लेकर गांव से निकल गया। ग्रामीण इतने भयभीत थे कि किसी ने उसे रोकने या विरोध करने की हिम्मत नहीं की। पुलिस को शव घटनास्थल से सड़क तक खाट पर रखकर ले जाने पड़े। गांव की गलियों और चट्टी-चौराहों पर सिर्फ इसी खौफनाक हत्या की चर्चा होती रही।

हत्या का मुकदमा दर्ज

शिवराम यादव की बेटी कुसुम पिछले सात साल से मायके में रह रही थी और मेडिकल स्टोर चलाती थी। पुलिस ने शिवराम के चचेरे भाई व ग्राम चौकीदार अमरनाथ यादव की तहरीर पर अभय यादव के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मौके पर फोरेंसिक टीम और पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंचे और जांच शुरू की।

एसपी गाजीपुर डॉ. ईरज राजा के मुताबिक:

“शिवराम यादव ने अपनी बेटी कुसुम को कुछ जमीन रजिस्ट्री कर दी थी। इसी विवाद में उनके बेटे अभय यादव ने पिता, मां और बहन की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है, आगे की जांच जारी है।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular