एशिया कप शेड्यूल के बाद भारत-पाकिस्तान मैच पर उठा सवाल, ओवैसी ने केंद्र सरकार को घेरा
शिवसेना (उद्धव गुट) के सांसद अरविंद सावंत के बाद AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी भारत-पाकिस्तान के आगामी क्रिकेट मैच पर सवाल उठाए हैं। दरअसल, एशिया कप 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है, जो 9 से 28 सितंबर तक UAE में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में रखे गए हैं।
लोकसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा के दौरान ओवैसी ने तीखा हमला करते हुए कहा, “हमारी सेना ने साहस दिखाया और पाकिस्तान को जवाब दिया। प्रधानमंत्री ने भी कहा था कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते। अगर ऐसा है तो फिर पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच क्यों खेला जा रहा है? मुझे तो यह बर्दाश्त नहीं होता।”
ओवैसी ने आगे कहा, “आपने पाकिस्तान के साथ व्यापार रोक दिया, पानी रोकने की बात कही, तो फिर क्रिकेट मैच क्यों? यह बहुत निंदनीय है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में हमारी सेना ने जवाब दिया, मगर जवाबदेही भी तय होनी चाहिए। आपने सर्जिकल स्ट्राइक की, फिर भी पहलगाम में हमला हो गया? पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आएगा, उसे FATF की ग्रे लिस्ट में लाना चाहिए।”
उन्होंने अमेरिका पर भी निशाना साधा और कहा, “अमेरिकी राष्ट्रपति पाकिस्तान के आर्मी चीफ को बुलाकर खाना खाते हैं, जिनकी नफरत भरी नीतियों के कारण हमारे लोग मारे गए। व्हाइट हाउस में बैठा कोई विदेशी भारत के युद्धविराम का ऐलान करेगा? क्या यही राष्ट्रवाद है?”
ओवैसी ने पूछा, “क्या सरकार की अंतरात्मा ये इजाजत देती है कि पहलगाम में मारे गए लोगों के परिवारवालों से कहे कि अब भारत-पाकिस्तान का मैच देखिए? मेरी अंतरात्मा तो ऐसा मैच देखने की इजाजत नहीं देती।”
उन्होंने सुरक्षा में चूक पर भी सवाल उठाए, “हमारे पास साढ़े सात लाख की सेना और अर्धसैनिक बल हैं, फिर भी ये चार आतंकवादी कैसे घुस आए और हमारे नागरिकों को मार डाला? जवाबदेही किसकी होगी?”