Mainpuri Snake Attack Tragedy: मैनपुरी में एक ही परिवार पर बार-बार टूटा सांपों का कहर, तीन साल में चार अपनों की मौत से उजड़ गया घर
मैनपुरी (उत्तर प्रदेश): बरनाहल कस्बे के जाटवान मोहल्ला में मुन्ना खां का परिवार इन दिनों गहरे शोक में डूबा हुआ है। जहां कभी बच्चों की हंसी-खुशियां गूंजती थीं, वहां अब मातम पसरा है। पिछले तीन वर्षों में इस परिवार ने सांप के डसने से चार अपनों को खो दिया है।
ताजा हादसा मंगलवार तड़के हुआ, जब मुन्ना खां की पत्नी आसमा और एक साल की बेटी परी अपने पलंग पर सो रही थीं। अचानक एक जहरीले सांप ने दोनों को डस लिया। आनन-फानन में सैफई मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन बुधवार को आसमा की मौत हो गई और गुरुवार सुबह नन्ही परी ने भी दम तोड़ दिया।
इस घटना से पूरा मोहल्ला शोक में डूब गया। मुन्ना खां को एक झटके में पत्नी और बेटी दोनों को खोना पड़ा। परी की किलकारियों से गूंजता आंगन अब वीरान हो गया है।
यह पहला हादसा नहीं है – तीन साल पहले मुन्ना के भाई सालिम (22) और सात साल के भतीजे अयान की भी सांप के डसने से मौत हो चुकी है। उस समय परिवार की भैंस को डसने वाले सांप को मारने के थोड़ी ही देर बाद दूसरे सांप ने सालिम को डस लिया था।
मुन्ना खां बताते हैं, “सांपों के इस कहर ने हमारा सब कुछ छीन लिया। चार अपनों को खो चुके हैं, अब तो डर ही डर है।” अब यह परिवार लगातार डर और सदमे के साए में जीने को मजबूर है।