TTE और बिना टिकट महिला के बीच जोरदार बहस
आप मेरी मजबूरी नहीं समझ रहे — रेलवे स्टेशन में बिना टिकट घुस रही एक महिला और TTE के बीच जबरदस्त क्लेश देखने को मिला।
महिला बार-बार अपने हालात का हवाला देकर जाने देने की गुहार लगाती रही, वहीं TTE नियमों का पालन कराने पर अड़ा रहा। इस बहस का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
रेलवे में सफर करना हो तो टिकट लेना हर नागरिक की ज़िम्मेदारी है, लेकिन कुछ लोग इस नियम को हल्के में लेते हैं और बगैर टिकट ट्रेन या स्टेशन में घुसने की कोशिश करते हैं। ऐसा ही एक मामला हाल ही में वायरल वीडियो में देखा गया, जहां एक महिला रेलवे स्टेशन पर बिना टिकट पकड़ी गई और TTE से बहस करने लगी।
वीडियो में देखा गया कि महिला बार-बार अपनी मजबूरी का हवाला देती है, लेकिन TTE अपनी ड्यूटी निभाते हुए उससे टिकट की मांग करता है। बहस इतनी बढ़ जाती है कि महिला जोर-जोर से चिल्लाने लगती है और ‘इमरजेंसी’ का बहाना बनाती है। वहीं एक सरदार जी महिला से बैग लेते नजर आते हैं, जिससे माहौल और गरमा जाता है।