Friday, October 31, 2025
No menu items!
HomeHindi newsपहले तू डांस देख… हल्दी सेरेमनी में दीदी ने ऐसा डांस किया...

पहले तू डांस देख… हल्दी सेरेमनी में दीदी ने ऐसा डांस किया कि यूजर्स झूम उठे, वीडियो हुआ वायरल।

Haldi Dance Video: हल्दी सेरेमनी में दुल्हन की दीदी का शानदार डांस देख, दिल संभाल पाना होगा मुश्किल। वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

शादियों का असली मजा तभी आता है, जब उनमें नाच-गाना शामिल होता है। हर फंक्शन में कोई न कोई ऐसा डांस जरूर होता है, जिसे लोग सालों तक याद रखते हैं। हल्दी सेरेमनी का भी अपना खास रंग होता है, जहां दोस्तों और रिश्तेदारों की मस्ती देखने लायक होती है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में दुल्हन की दीदी का डांस सबका दिल जीत रहा है। जैसे ही म्यूजिक बजा, उन्होंने स्टेज पर ऐसे ठुमके लगाए कि वहां मौजूद लोग तालियां बजाए बिना नहीं रह पाए। उनकी एनर्जी और एक्सप्रेशन देखकर यूजर्स झूम उठे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

पीले सूट में लड़की के डांस ने छुए दिल।

वायरल हो रहे इस वीडियो में, पीले सूट में एक लड़की खूबसूरती से डांस करती हुई नजर आ रही है। उसके इस डांस वीडियो को इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है। लड़की फिल्म No Entry के मशहूर गाने No Entry पर इतना शानदार डांस कर रही है कि लोग बस उसे देखते रह जाते हैं। जैसे ही वह स्टेज पर आई, अपनी एनर्जी और एक्सप्रेशंस से ऐसा माहौल बना दिया कि वहां मौजूद हर कोई तालियां बजाने लगा।

उसके मूव्स इतने परफेक्ट और कॉन्फिडेंट हैं कि वीडियो देखते ही दिल खुश हो जाता है। हल्के-फुल्के स्टेप्स से लेकर जोरदार ठुमकों तक, उसने पूरे गाने को अपनी परफॉर्मेंस से यादगार बना दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और बहुत से यूजर्स कमेंट कर के लड़की की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

लड़की के डांस की हो रही है खूब तारीफ।

वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @Fun_and_Viral_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, और अब तक इसे 1.10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस वीडियो पर कई यूजर्स के कमेंट्स आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “मूड फ्रेश हो गया,” वहीं दूसरे ने कमेंट किया, “बस ऐसा प्रोग्राम देखने का मौका मिल जाए लाइव।” एक और यूजर ने कहा, “थैंक यू भाई, डिप्रेशन जा नहीं रहा था, लेकिन यह देखकर पूरा मूड फ्रेश हो गया।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular