Tuesday, October 21, 2025
No menu items!
HomeHealth & Fitnessफतहनगर में 261 यूनिट रक्तदान, मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव की शानदार सफलता

फतहनगर में 261 यूनिट रक्तदान, मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव की शानदार सफलता

फतहनगरl अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा भारत सहित 75 देशों के 500 से अधिक शहरों में आयोजित मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव का हिस्सा फतहनगर भी बना। इस ड्राइव के तहत लगभग 8000 से ज्यादा रक्तदान शिविरों का आयोजन कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जा रहा है । यह आयोजन समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने और जरूरतमंदों की मदद करने के लिए किया गया।

आयोजक

श्री तेरापंथ सभा, फतहनगर, जैन सोशल ग्रुप (फतह), फतहनगर एवं भारतीय जनता पार्टी मण्डल फतहनगर-सनवाड़

  • इतिहास में पहली बार फतहनगर में 261 यूनिट का रक्तदान हुआ । यह उपलब्धि फतहनगर के लिए एक नया कीर्तिमान है।

सहयोगी संस्थाएं
फतहनगर में इस रक्तदान शिविर के लिए निम्नलिखित संस्थाओं ने सहयोग किया:

  • सकल जैन समाज फतहनगर – सनवाड़
  • सकल जैन समाज नवयुवक मंडल फतहनगर
  • समस्त व्यापार मंडल, फतहनगर
  • श्री नाकोड़ा भैरव भक्ति मंडल, फतहनगर
  • श्री द्वारिकाधीश मंदिर मंडल कमेटी, फतहनगर
  • आवरी माताजी विकास कमेटी, फतहनगर
  • महावीर इंटरनेशनल, फतहनगर
  • श्री कृष्ण महावीर गौशाला, फतहनगर
  • आंखाड़ा मंदिर कमेटी, फतहनगर
  • श्री सिद्ध हनुमान मंदिर कमेटी, फतहनगर
  • लायंस क्लब, फतहनगर
  • राकेश मानव सेवा संस्थान, फतहनगर – सनवाड़
  • भारतीय जैन संघटना, फतहनगर – सनवाड़
  • विजय हाइट्स गणपति सेवा समिति, फतहनगर
  • पशुपतिनाथ निराश्रित पशु सेवा समिति, फतहनगर
  • प्रताप चौराहा के राजाधिराज ग्रुप, फतहनगर
  • वडाला वॉरियर्स, फतहनगर
  • जय महावीर संगठन
  • 07 मेवाड क्षत्रिय महासभा बजरंग दल, फतहनगर
  • मातृभूमि किंग सेना धर्म संगठन
  • समर्थन सेवा संस्थान

इस मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव ने फतहनगर में रक्तदान के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाई और जरूरतमंदों के लिए रक्त की उपलब्धता में योगदान दिया। सभी सहयोगी संस्थाओं और रक्तदाताओं का योगदान इस सफलता के लिए महत्वपूर्ण रहा ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular