चंडीगढ़। दुबई में बैठे गैंगस्टर रोहित गोदारा ने लॉरेंस बिश्नोई पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह अमेरिकी एजेंसियों के संपर्क में है और देश की संवेदनशील खुफिया जानकारियां बाहर भेज रहा है। गोदारा के मुताबिक, यह सब लॉरेंस ने अपने भाई अनमोल बिश्नोई की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए किया है।
गोदारा ने सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया कि लॉरेंस सलमान खान के नाम का इस्तेमाल केवल फेम पाने के लिए करता है। उसने यह भी कहा कि चीनू बहन (स्व. आनंदपाल की बेटी) के बारे में लॉरेंस ने झूठी बातें फैलाईं, जबकि वह खुद उसे बहन कहता था।
पोस्ट में गोदारा ने लॉरेंस को “गद्दार और चोर” करार दिया और कहा कि उसने नवरात्र और सनातन जैसे शब्दों का भी मजाक बनाया है। साथ ही चेतावनी दी कि उनकी कोई भी तस्वीर या नाम लॉरेंस के साथ न जोड़ा जाए।
गोदारा ने आगे लिखा कि लॉरेंस ने गोगी ग्रुप, काला जठेरी, काला राणा, नरेश सेतिया, टीनू हरियाणा, पवन नेहरा और सचिन भिवानी जैसे नाम लिए, जबकि ये सभी उससे दूरी बना चुके हैं।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि इन आरोपों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन मामले की हर एंगल से जांच की जाएगी। अधिकारियों का मानना है कि यह गैंग प्रतिद्वंद्विता का हिस्सा भी हो सकता है, हालांकि सुरक्षा को देखते हुए आरोपों को हल्के में नहीं लिया जा सकता।