मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में बनी कार्ययोजना
उदयपुर, 6 नवम्बर। राज्य में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में बैठक के बाद 4 से 18 नवम्बर तक 15 दिवसीय सड़क सुरक्षा विशेष अभियान राज्यभर में प्रारंभ हुआ है।
उदयपुर में संभागीय आयुक्त ने दिए निर्देश
उदयपुर जिले में संभागीय आयुक्त एवं कार्यवाहक कलक्टर सुश्री प्रज्ञा केवलरमानी ने विभागीय अधिकारियों को जिम्मेदारियाँ सौंपते हुए अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि इस अभियान का मुख्य लक्ष्य दुर्घटनाओं में कमी, मृत्यु दर घटाना, यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करना और आमजन में जागरूकता बढ़ाना है।
ये भी पढ़ें….बेटी के जन्मदिन पर पिता ने किया अनूठा कार्य
पुलिस विभाग करेगा सख्त कार्रवाई
पुलिस विभाग नोडल एजेंसी के रूप में तेज गति, गलत दिशा और नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा। बिना नंबर प्लेट या रिफ्लेक्टर वाले वाहनों पर चालान किए जाएंगे।
परिवहन विभाग करेगा लाइसेंस निलंबन
परिवहन विभाग ओवरलोडिंग, फिटनेस उल्लंघन और शराब सेवन जैसे मामलों में लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई करेगा। साथ ही जनजागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

सड़क मरम्मत और संकेतक कार्य होंगे पूर्ण
पीडब्ल्यूडी और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण सहित अन्य एजेंसियां अनाधिकृत कट बंद करने, डिवाइडर रेलिंग, साइन बोर्ड, लाइन मार्किंग और सड़क मरम्मत के कार्य 15 दिनों में पूर्ण करेंगी।
चिकित्सा विभाग करेगा चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण
चिकित्सा विभाग 45 वर्ष से अधिक उम्र के चालकों का नेत्र परीक्षण अभियान चलाएगा तथा ट्रॉमा सेंटर एवं एम्बुलेंस सेवाओं की समीक्षा करेगा।
नगर निकाय और श्रम विभाग की भूमिका
नगर निकाय विभाग फुटपाथ अतिक्रमण हटाने, सिग्नलिंग व्यवस्था सुधारने और प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त करने पर कार्य करेगा। श्रम विभाग चालकों के कार्य घंटे और विश्राम अवधि की निगरानी रखेगा।
अभियान की निगरानी और रिपोर्टिंग
जिला स्तर पर कलक्टर और पुलिस अधीक्षक संयुक्त रूप से जिला सड़क सुरक्षा समिति के माध्यम से मॉनिटरिंग करेंगे। राज्य स्तर पर गृह विभाग निगरानी करेगा और समेकित रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजेगा l
