Monday, December 15, 2025
No menu items!
HomeHindi newsउदयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा ई- लॉटरी का आयोजन 18 दिसम्बर को

उदयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा ई- लॉटरी का आयोजन 18 दिसम्बर को

उदयपुर, 10 दिसम्बर। उदयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा कुल 1109 आवासीय भूखण्डों के आवंटन हेतु ई- लॉटरी का आयोजन 18 दिसम्बर को प्रात 11 बजे सामुदायिक केन्द्र, साउथ एक्स्टेंशन, बलीचा उदयपुर में किया जाएगा।
यूडीए आयुक्त राहुल जैन बताया कि ई- लॉटरी पूर्णतः ऑनलाईन माध्यम से, पूर्ण पारदर्शिता के साथ, जिला कलेक्टर महोदय द्वारा नामित प्रतिनिधि, प्राधिकरण अधिकारियों एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित की जायेगी।
आवेदक निर्धारित तिथि एवं स्थान पर उपस्थित होकर ई- लॉटरी की प्रक्रिया का प्रत्यक्ष अवलोकन कर सकते हैं। लॉटरी के पश्चात सफल आवेदकों की सूची तथा प्रतीक्षा सूची प्राधिकरण की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। सफल आवेदकों के दस्तावेज सत्यापन का शिड्यूल प्राधिकरण की वेबसाईट पर पृथक से जारी की जाएगी।

Also Read: सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के लिए भर्ती शिविर 11 से 23 दिसंबर तक उदयपुर जिले की हर पंचायत समिति में

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular