मावली,18 दिसंबर। स्थानीय राजकीय महाविद्यालय, मावली में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर राष्ट्रीय सेवा योजना, राज्य महिला नीति एवं नई किरण नशा मुक्ति केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ, जिसमें नशा मुक्ति, मानव अधिकार एवं विधिक जागरूकता विषयों पर कार्यशाला सम्पन्न हुई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रमेश कुमार सीरवी पुनाड़िया, एसडीएम मावली रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में एडवोकेट ममता देवड़ा, भामाशाह पुष्कर कुमावत, रोहित तनेजा, यूएस अमीना प्राइवेट लिमिटेड एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. महेश चन्द्र तिवारी ने की।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। स्वयंसेविका पल्लवी रिख्खी ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। प्राचार्य डॉ. तिवारी ने अतिथियों एवं भामाशाहों का स्वागत व अभिनंदन किया।
मुख्य अतिथि एसडीएम पुनाड़िया ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि नशे व बुरी आदतों से दूर रहकर नियमित व्यायाम, संतुलित आहार और सकारात्मक जीवनशैली अपनानी चाहिए। विद्यार्थी बड़े सपने देखें, लक्ष्य निर्धारित करें और उन्हें प्राप्त करने के लिए कठोर परिश्रम करें। यदि हमारे इरादे मजबूत और नेक हों तो कोई भी परिस्थिति बाधा नहीं बन सकती।
इस अवसर पर एडवोकेट ममता देवड़ा ने राज्य महिला नीति के अंतर्गत मानव अधिकार, एसएचडब्ल्यूडब्ल्यू अधिनियम–2013, दहेज निषेध अधिनियम–1986 एवं संपत्ति अधिकारों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी नरपत राम परमार ने बताया कि शिविर के दौरान स्वयंसेवकों द्वारा महाविद्यालय परिसर में श्रमदान किया गया, जिससे सेवा एवं अनुशासन का भाव विकसित हुआ।
कार्यक्रम में भामाशाह पुष्कर कुमावत, रोहित तनेजा एवं यूएस अमीना प्राइवेट लिमिटेड द्वारा महाविद्यालय में लगवाए गए सीसीटीवी कैमरों का उद्घाटन अतिथियों द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी नरपत राम परमार ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन खेल अधिकारी नगेन्द्र सिंह सोलंकी ने प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर महिला नीति प्रभारी नीलम चौधरी, नई किरण नशा मुक्ति केन्द्र के प्रभारी नवीन कुमार सहित संकाय सदस्य भारती चौहान, डॉ. पिनल जैन, मयंक मिश्रा, जितेन्द्र सिंह चुंडावत, जगदीशचन्द्र पुरोहित एवं स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
Also Read: फतहनगर में 18 दिसंबर को लगेगा निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर
