Sunday, December 28, 2025
No menu items!
HomeHindi newsब्रह्माकुमारीज़ उदयपुर का स्वर्ण जयंती समारोह 21 दिसंबर को

ब्रह्माकुमारीज़ उदयपुर का स्वर्ण जयंती समारोह 21 दिसंबर को

उदयपुर, 18 दिसम्बर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज़ ईश्वरीय विश्वविद्यालय के मोती मगरी स्कीम सेवाकेंद्र में उदयपुर ब्रह्माकुमारीज़ की 50 वर्षों की सेवाओं के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले स्वर्ण जयंती समारोह को लेकर गुरूवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई।

यह होंगे आयोजन
उदयपुर सेवा केंद्र की संचालिका बीके रीटा दीदी ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उदयपुर में ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा विगत 50 वर्षों से की जा रही आध्यात्मिक, सामाजिक एवं सेवा गतिविधियों का विस्तार से विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि स्वर्ण जयंती समारोह 21 दिसंबर को गरिमामय वातावरण में आयोजित किया जाएगा। दीदी ने बताया कि इस विशेष कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पंजाब के राज्यपाल श्री गुलाबचंद कटारिया की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। समारोह में राजस्थान की विभिन्न जिलों से पधार रही वरिष्ठ राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी दीदियों का अभिनंदन किया जाएगा। साथ ही एक ब्रह्माकुमारी बहन का अलौकिक समर्पण समारोह भी संपन्न होगा। कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज़ मुख्यालय माउंट आबू से अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त वक्ता राजयोगिनी बीके शीलू दीदी मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करेंगी। वहीं जयपुर से राजस्थान उप क्षेत्रीय निर्देशिका बीके पूनम दीदी उदयपुर सेवाकेंद्र के 50 वर्षों के सेवायात्रा का विवरण प्रस्तुत करेंगी। माउंट आबू से वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका डॉ. सविता दीदी भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगी। वहीं ब्रह्माकुमारीज़ के कार्यकारी सचिव वरिष्ठ राजयोगी बीके मृत्युंजय भाई भी उपस्थित रहेंगे।


विश्व शांति के लिए विशेष सामूहिक राजयोग
बीके रीटा दीदी ने बताया कि 21 दिसंबर को विश्व शांति के लिए विशेष सामूहिक राजयोग आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने उदयपुर सहित समस्त प्रदेशवासियों से अपील की कि वे शाम 4से 4.30 बजे तक, जहां भी हों घर, कार्यालय या बाजार 30 मिनट का समय निकालकर राजयोग के माध्यम से विश्व, विशेषकर यूक्रेन सहित पूरे विश्व में शांति के प्रकंपन फैलाने में सहयोग दें। प्रेस वार्ता के दौरान बीके रीमा दीदी ने उपस्थित मीडियाकर्मियों को राजयोग का अभ्यास भी कराया। इस अवसर पर मोती मगरी स्कीम समिति के नरेंद्र खाब्या ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए सभी को नियमित राजयोग करने का आह्वान किया।

Also Read: विद्यार्थी बड़े सपने देखें और उन्हें पूरा करने के लिए कठोर परिश्रम करें — एसडीएम पुनाड़िया

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular