उदयपुर, 18 दिसम्बर। झाडोल उपखंड क्षेत्र की पंचायत समिति फलासिया के भू-अभिलेख वृत्त मादड़ी में गुरूवार को आयोजित ग्रामीण समस्या समाधान शिविर 2025 कई ग्रामीणों के लिए राहत की सौगात लेकर आया। शिविर का मुख्य उद्देश्य मौके पर ही समस्याओं का समाधान कर आमजन को राहत प्रदान करना था।
शिविर में प्रगति प्रसार अधिकारी टीटू कोली, नायब तहसीलदार सत्यनारायण डामोर, प्रशासक अम्बावी देवी और देवीलाल खराड़ी आदि मौजूद रहे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधीक्षक तिलकेश प्रजापत ने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। शिविर में प्रार्थी बाडीया पुत्र नानीया ने वृद्धावस्था पेंशन के लिए आवेदन किया। शिविर के दौरान उनके मामले को गंभीरता से लिया गया और तुरंत कार्रवाई करते हुए उनका नया पीपीओ नंबर जारी कर हाथों-हाथ स्वीकृति प्रदान की गई। पीपीओ प्राप्त कर बाडीया ने माननीय मुख्यमंत्री और राजस्थान सरकार का आभार व्यक्त किया।
Also Read: डॉ. राजेंद्र बाबू दुबे बने स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के नए कुलपति
