Sunday, December 28, 2025
No menu items!
HomeHindi news'पहाड़ियों की अवैध कटाई पर प्रशासन सख्त, नियम तोड़ने वालों पर हो...

‘पहाड़ियों की अवैध कटाई पर प्रशासन सख्त, नियम तोड़ने वालों पर हो कठोर कार्रवाई’ – जिला कलेक्टर मेहता

संलिप्त पाए जाने वाले अधिकारियों-कमर्चारियों पर भी गिरेगी गाज

जिला कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक, सर्वे कर शीघ्र रिपोर्ट देने के दिये निर्देश

उदयपुर,19 दिसंबर। शहर एवं उसके आसपास स्थित पहाड़ियों पर हो रही अवैध कटाई और नियमविरुद्ध निर्माण को लेकर जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। इस संबंध में शुक्रवार को जिला कलेक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में कलेक्टर निवास पर अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला कलेक्टर ने पहाड़ियों की अवैध कटाई, अवैध निर्माण तथा बिना अनुमति किए जा रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की और दोषियों के खिलाफ तत्काल एवं प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर मेहता ने विभिन्न पहाड़ियों पर निर्मित सड़कों एवं अन्य संरचनाओं की स्वीकृतियों की जानकारी लेते हुए कहा कि जिन मामलों में नियमों का उल्लंघन हुआ है, वहां किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि बिना वैधानिक अनुमति किए गए प्रत्येक कार्य की गहन जांच की जाए तथा संबंधित व्यक्तियों के समस्त दस्तावेजों की सूक्ष्मता से पड़ताल की जाए।

उन्होंने कहा कि पहाड़ियों की कटाई एक अत्यंत संवेदनशील एवं पर्यावरण से जुड़ा विषय है। ऐसे मामलों में किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर न केवल संबंधित व्यक्तियों बल्कि सरकारी तंत्र में जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। जिला कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को प्रभावित गांवों एवं क्षेत्रों का शीघ्र सर्वे कर विस्तृत जांच रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए।

शीघ्र सौंपे जांच रिपोर्ट

जिला कलेक्टर ने कहा कि पहाड़ियों पर हो रहे सभी प्रकार के निर्माण कार्यों की जांच की जाए और जहां भी अवैध या नियमविरुद्ध निर्माण पाए जाएं, वहां नियमानुसार कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जांच रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत की जाए, ताकि दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जा सके। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए कहा कि सभी कार्रवाईयाँ प्रो-एनवायरमेंट दृष्टिकोण अपनाते हुए की जाएं। अवैध निर्माण एवं पहाड़ियों की अवैध कटाई किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है। ऐसे कृत्यों में लिप्त पाए जाने वालों की खातेदारी निरस्त करने के साथ-साथ सीजर से संबंधित राजस्व विभाग एवं उदयपुर विकास प्राधिकरण (यूडीए) द्वारा आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में एसडीएम गिर्वा अवुला साईं कृष्ण, यूडीए उपायुक्त सुरेंद्र बी. पाटीदार, यूडीए तहसीलदार अभिनव शर्मा, रणजीत सिंह बिट्टू, गिर्वा तहसीलदार श्याम सिंह चारण, बड़गांव तहसीलदार हितेश त्रिवेदी, खनन विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Also Read: विश्वविख्यात शिल्पग्राम उत्सव 21 दिसंबर से, लोककला-संस्कृति का होगा भव्य संगम, राज्यपाल श्री बागड़े करेंगे उद्घाटन

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular