मावली, 22 दिसम्बर। राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सोमवार को उपखण्ड क्षेत्र मावली की ग्राम पंचायत नांदवेल में ग्रामीण सेवा शिविर (फॉलो-अप) में ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया। शिविर में ग्रामीणों ने गांव में बाधित जल आपूर्ति की शिकायत दर्ज कराई। शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी, मावली रमेश सीरवी के निर्देश पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने हाथोंहाथ मोटर स्थापित कर दी। मोटर लगने से दो दिनों में जल आपूर्ति पुनः सुचारु हो जाएगी।

इसी शिविर में नांदवेल निवासी कृषक श्रीमती प्रताबीबाई द्वारा मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के अंतर्गत एक गाय और एक भैंस का बीमा कराया। बीमा के अंतर्गत प्रत्येक पशु की मृत्यु होने पर 40,000 रुपये तक की सहायता राशि का प्रावधान है। यह बीमा निःशुल्क किया गया। इससे पशुओं की आकस्मिक मृत्यु की चिंता से राहत मिली। ग्रामीणों ने शिविर के माध्यम से त्वरित समाधान एवं योजनाओं का लाभ मिलने पर राज्य सरकार तथा मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के प्रति आभार व्यक्त किया।
Also Read: विश्वकर्मा युवा उद्यमी प्रोत्साहन योजना, युवाओं को मिलेगा स्वरोजगार का अवसर
