Sunday, December 28, 2025
No menu items!
HomeSportफतह एकेडमी के लक्ष्यराज का राष्ट्र स्तरीय वॉलीबॉल कैंप में चयन

फतह एकेडमी के लक्ष्यराज का राष्ट्र स्तरीय वॉलीबॉल कैंप में चयन

फतहनगर,22 दिसम्बर।स्थानीय फतह एकेडमी उच्च माध्यमिक विद्यालय, फतहनगर के कक्षा 8 में अध्ययनरत छात्र लक्ष्यराज दमामी पुत्र टिंकल दमामी का राष्ट्र स्तरीय वॉलीबॉल कैंप के लिए चयन हुआ है।
विद्यालय के निदेशक अजय जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि फतह एकेडमी की बॉयज अंडर-14 वॉलीबॉल टीम ने उदयपुर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। इस प्रतियोगिता में लक्ष्यराज ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए बेस्ट प्लेयर अवॉर्ड भी अर्जित किया।
यह चयन 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत अंडर-14 वॉलीबॉल कैंप के लिए हुआ है, जिसका आयोजन रा.बा.उ.प्रा.वि., सिंहासन, पिपराली, सीकर के तत्वावधान में किया जाएगा। प्रतियोगिता का आयोजन पी.एम. श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पांवटा साहिब में किया जाएगा।
लक्ष्यराज की इस उपलब्धि से न केवल विद्यालय बल्कि पूरे नगर और जिले का नाम रोशन हुआ है। इस अवसर पर संस्थान अध्यक्ष डॉ. जैनेंद्र कुमार जैन द्वारा विद्यालय में छात्र का सम्मान किया गया।


छात्र को बधाई देने वालों में जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव हेमराज सोनवाल, राजस्थान वॉलीबॉल संघ के सहसचिव प्रभुलाल जाट, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सुरेश खोईवाल, पूर्व शारीरिक शिक्षक हरि सिंह रावल, महेंद्र पालीवाल, कोच गौरीशंकर कुमावत, प्रकाश जगरवाल, हेमेंद्र डीरा, संघ के पदाधिकारी, खिलाड़ी एवं नगरवासी शामिल रहे।
सभी ने लक्ष्यराज के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएँ दीं।

Also Read: उदयपुर में छाएगा के उदेपुर के ‘राठवा’ नृत्य का जादू

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular