Sunday, December 28, 2025
No menu items!
HomeLocal Newsशहर के प्रमुख पर्यटक स्थलों के समय में की वृद्धि

शहर के प्रमुख पर्यटक स्थलों के समय में की वृद्धि

उदयपुर, 24 दिसंबर। शीतकालीन अवकाश एवं जिले में पर्यटकों की बढ़ती आवाजाही को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा प्रमुख पर्यटन स्थलों के भ्रमण समय में 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक अस्थायी वृद्धि की गई है।

अति. जिला कलक्टर जितेन्द्र ओझा ने बताया कि जिला कलक्टर महोदय के निर्देशानुसार सहेलियों की बाड़ी अब प्रातः 8 बजे से रात्रि 9 बजे तक खुली रहेगी, जो पूर्व में प्रातः8 बजे से रात्रि 8 बजे तक थी। इसी प्रकार सज्जनगढ़ फोर्ट का समय प्रातः 8 बजे से सायं 5ः30 बजे तक कर दिया गया है, जबकि पहले यह प्रातः 9 बजे से सांय 5ः30 बजे तक खुला रहता था। वहीं सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क भी अब प्रातः 08 बजे से सायं 05ः30 बजे तक पर्यटकों के लिए उपलब्ध रहेगा, जो पूर्व में प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक खुला था।
इस समयावृद्धि का उद्देश्य वर्षांत एवं नववर्ष के अवसर पर आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों को सुगम, सुरक्षित एवं सुविधाजनक पर्यटन अनुभव प्रदान करना है। पर्यटकों से अपील की गई है कि वे निर्धारित समय का पालन करें एवं प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का सहयोग करें।

Also Read: शिल्पग्राम तक सिटी बस सेवा शुरू

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular