Sunday, December 28, 2025
No menu items!
HomeLocal News“पुष्प और हरियाली धरती माता का श्रृंगार, प्रकृति का सम्मान ही समृद्ध...

“पुष्प और हरियाली धरती माता का श्रृंगार, प्रकृति का सम्मान ही समृद्ध भविष्य की कुंजी”- राज्यपाल श्री कटारिया

फतेहसागर की पाल पर दस दिवसीय भव्य फ्लावर शो का शुभारंभ, फूलों की खुशबू से महक उठी पाल

.शीतकालीन अवकाश में रहेगा आकर्षण का केंद्र

उदयपुर, 24 दिसंबर। जिला प्रशासन एवं उदयपुर विकास प्राधिकरण (यूडीए) के संयुक्त तत्वावधान में विश्वप्रसिद्ध फतहसागर झील की पाल पर दस दिवसीय भव्य पुष्प प्रदर्शनी का शुभारंभ गुरुवार को पंजाब के माननीय राज्यपाल एवं चंडीगढ़ प्रशासक श्री गुलाबचंद कटारिया के करकमलों से हुआ। रंग-बिरंगे और विविध प्रजातियों के पुष्पों से सजी पाल पूरे क्षेत्र को सुगंध और सौंदर्य से महका रही है। एक और जहां शिल्पग्राम उत्सव अपने परवान पर है वही शीतकालीन अवकाश के चलते लेकसिटी में पर्यटकों का तांता लगा हुआ है, ऐसे में फ्लावर शो पर्यटकों और शहर वासियों के लिए शिल्पग्राम के साथ ही विशिष्ट आकर्षण का केंद्र रहेगा।

इस अवसर पर औपचारिक समारोह में राज्यपाल श्री कटारिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि ईश्वर ने हमें उदयपुर जैसे ऐतिहासिक और अद्वितीय सौंदर्य वाले शहर की सेवा का अवसर दिया है। प्रशासनिक अधिकारियों और सहयोगी संस्थाओं ने पूरी मेहनत और समर्पण के साथ इस पुष्प प्रदर्शनी को साकार किया है। उन्होंने कहा कि पुष्प और हरियाली धरती माता का श्रृंगार हैं। जैसे पुष्पों से एक सुंदर माला बनती है, वैसे ही समाज के हर व्यक्ति को जोड़कर एक मजबूत और सशक्त देश का निर्माण होता है।

श्री कटारिया ने फ्लॉवर वैली और सज्जनगढ़ का उदाहरण देते हुए कहा कि प्रकृति को जितना संवारा जाए, उतनी ही समृद्धि बढ़ती है। प्रकृति ने मानव को बहुत कुछ दिया है, अब हमारा कर्तव्य है कि हम भी प्रकृति का सम्मान और संरक्षण करें। उन्होंने कहा कि उदयपुर में दुनिया का सबसे खूबसूरत शहर बनने की सभी क्षमताएं मौजूद हैं। उन्होंने देवास परियोजना का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि देवास तृतीय और चतुर्थ योजना के पूर्ण होने से उदयपुर की झीलें सदैव भरी रहेंगी।

आयोजन को टूरिस्ट कैलेंडर में शामिल करवाने का रहेगा प्रयास

इस अवसर पर जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कहा कि उदयपुर को फ्लावर सिटी के रूप में भी पहचान दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह पुष्प प्रदर्शनी 4 जनवरी तक आमजन और पर्यटकों के लिए खुली रहेगी तथा रात्रिकालीन भ्रमण के लिए आकर्षक लाइटिंग की भी विशेष व्यवस्था की गई है। भविष्य में इस फ्लावर शो को राज्य के टूरिस्ट कैलेंडर में शामिल करने का भी प्रयास किया जाएगा।

उदयपुर। फतहसागर की पाल पर पुष्प प्रदर्शनी का शुभारंभ करते पंजाब के माननीय राज्यपाल श्री कटारिया एवं अन्य अतिथि।

इस अवसर पर राज्यपाल श्री कटारिया ने सीएसआर के तहत पुष्प प्रदर्शनी में सहयोग देने हेतु हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड, वंडर सीमेंट, मिराज ग्रुप, सिक्योर मीटर, आर्कगेट समेत विभिन्न प्रतिष्ठानों एवं कंपनियों के प्रतिनिधियों को उपरणा ओढ़ाकर सम्मानित किया और उनके योगदान की सराहना की। समारोह में उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी,जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल, समाजसेवी गजपाल सिंह, चंद्रगुप्त सिंह चौहान, पूर्व यूआईटी चेयरमैन रविंद्र श्रीमाली, नगर निगम के पूर्व उपमहापौर पारस सिंघवी, यूडीए आयुक्त राहुल जैन, नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, गणमान्य अतिथि तथा बड़ी संख्या में पर्यटक एवं शहरवासी उपस्थित रहे।

Also Read: सांसद खेल महोत्सव में महिलाओं ने मारे चौके-छक्के, धार की बालिकाओं ने मारा मैदान

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular