फतहनगर की दो युवतियों ने कैंसर पीड़ितों के लिए किए 12-12 इंच बाल दान
फतहनगर ,25 दिसम्बर। सामाजिक संस्था द प्रोग्रेसिव नेशन के तत्वावधान में गुरुवार को फतहनगर में 35वां हेयर डोनेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्था पिछले तीन वर्षों से निरंतर सेवा गतिविधियों के माध्यम से समाजसेवा में सक्रिय भूमिका निभा रही है।
दो युवतियों का प्रेरणादायी योगदान
कार्यक्रम के दौरान फतहनगर निवासी खुशबू मीणा एवं मोनिका सुहालका ने कैंसर पीड़ितों के लिए विग निर्माण हेतु अपने 12-12 इंच लंबे बाल दान किए। दोनों युवतियों द्वारा किया गया यह मानवीय कार्य समाज के लिए प्रेरणास्रोत बना।
दान किए बालों से बनेंगी निःशुल्क विग
संस्था की को-फाउंडर पारुल वर्डिया ने बताया कि दान किए गए बालों से कैंसर पीड़ितों के लिए निःशुल्क विग तैयार की जाएंगी। यह विग निर्माण कार्य मुंबई स्थित एक एनजीओ के माध्यम से संपन्न किया जाता है।
कीमोथेरेपी के दौरान मरीजों को होती है मानसिक परेशानी
संस्था के फाउंडर अभिषेक भंडारी ने बताया कि कीमोथेरेपी के दौरान कैंसर मरीजों के बाल झड़ जाते हैं, जिससे उन्हें मानसिक और सामाजिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। बाजार में एक विग की कीमत 28 से 30 हजार रुपये तक होती है, जो हर मरीज के लिए वहन करना संभव नहीं होता। निःशुल्क विग के लिए कम से कम 12 इंच बालों की आवश्यकता होती है।
हर आयु वर्ग को जोड़ने का प्रयास
संस्था द्वारा प्रत्येक आयु वर्ग के लोगों को इस पुनीत कार्य से जुड़ने के लिए लगातार प्रेरित किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक कैंसर पीड़ितों को सहायता मिल सके।
सैलून टीम का सराहनीय सहयोग
हेयर डोनेशन की प्रक्रिया एमजीएक्स हेयर सैलून के मनीष सेन द्वारा संपन्न कराई गई, वहीं सुमन सोनी का भी इस सेवा कार्य में सराहनीय सहयोग रहा।
Also Read: मेवाड़ की मिट्टी में लाल सोना: मावली तहसील के किसान नारायण सिंह राव ने रची स्ट्रॉबेरी की नई इबारत
