लाजपत नगर में डबल मर्डर: डांट पड़ने पर बौखलाए नौकर ने मालकिन और बेटे की गला रेतकर हत्या की
दिल्ली के लाजपत नगर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां घरेलू नौकर ने गुस्से में आकर मां-बेटे की निर्मम हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार, नौकर मुकेश को उसकी मालकिन रुचिका सेवानी (42) ने किसी बात पर डांटा, जिससे नाराज़ होकर उसने रुचिका और उनके 14 वर्षीय बेटे कृष की गला रेतकर हत्या कर दी।
हत्या के बाद मुकेश ने घर के बाहर से दरवाजा बंद कर दिया और मौके से फरार हो गया। जब पुलिस पहुंची, तो घर के अंदर का नज़ारा बेहद खौफनाक था – चारों ओर खून फैला हुआ था।
साउथ ईस्ट दिल्ली पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी मुकेश को गिरफ्तार कर लिया है। अब उससे हत्या की वजह और अन्य पहलुओं को लेकर पूछताछ की जा रही है।
दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के लाजपत नगर-1 इलाके से एक सनसनीखेज दोहरी हत्या का मामला सामने आया है।
यहां रुचिका (42) और उनके 14 वर्षीय बेटे कृष की हत्या उनके ही घरेलू सहायक मुकेश (24) ने गला काटकर कर दी।
पुलिस के अनुसार, रुचिका का शव बेडरूम में बेड के नीचे मिला, जबकि कृष का शव बाथरूम में बरामद हुआ। हत्या के बाद आरोपी घर के बाहर से दरवाज़ा बंद करके फरार हो गया था।
घटना की सूचना रुचिका के पति कुलदीप (44) ने बुधवार रात 9:43 बजे पुलिस को दी, जब उन्होंने घर का दरवाज़ा बंद पाया और गेट व सीढ़ियों पर खून के निशान देखे।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जबरन दरवाज़ा खोला और घर के अंदर मां-बेटे की लाशें बरामद कीं। आरोपी मुकेश को कुछ ही देर में गिरफ्तार कर लिया गया।
डीसीपी साउथ ईस्ट हेमंत तिवारी के अनुसार, शुरुआती जांच में सामने आया है कि रुचिका द्वारा डांटे जाने पर आरोपी ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया।
मुकेश अमर कॉलोनी का रहने वाला है और रुचिका के गारमेंट शोरूम में ड्राइवर/शॉप हेल्पर के तौर पर काम करता था।
रुचिका अपने पति के साथ लाजपत नगर मार्केट में कपड़ों की दुकान चलाती थीं, जबकि उनका बेटा कृष 10वीं कक्षा का छात्र था।
फिलहाल पुलिस हत्या के पीछे के सभी कारणों और अन्य पहलुओं की जांच में जुटी हुई है