फतेह नगरl फतेहनगर प्रखंड के फतेहनगर-सनवाड़ नगर में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की बैठक आयोजित की गईl जिसमें जिला सह मंत्री सोहन वैष्णव, संगठन मंत्री पवन , जिला सह संयोजक निखिल खंडेलवाल, प्रखंड संयोजक सुरज शर्मा व गजेंद्र पालीवाल ने भाग लिया। इस बैठक में संगठन की आगामी योजना के अन्तर्गत अखण्ड भारत दिवस प्रखंड के प्रत्येक खण्ड ओर ग्राम समितियों में मनाए जाने का आहवाहन किया गया।
फतेहनगर-सनवाड़ नगर कार्यकारिणी का विस्तार
बैठक में फतेहनगर-सनवाड़ नगर कार्यकारिणी का विस्तार किया गया, जिसमें अध्यक्ष रोहित पालीवाल, उपाध्यक्ष मोहित शर्मा, मंत्री अनंत अग्रवाल सह मंत्री सार्थक चोहान, शुभम दमामी, मोहित सोनी, सुरक्षा प्रमुख रोहित खटीक सह प्रमुख विशाल शर्मा योगेश सेन, गौ रक्षा प्रमुख विनय सोनी सूरज डिडवानिया सह प्रमुख गौतम यादव, मिलन केंद्र प्रमुख विजय नायक अजय छिपा, बलो उपासना प्रमुख विशाल सेन सहप्रमुख विजय छिपा सुमित बंजारा, विद्यार्थी प्रमुख कैलाश जाट सह प्रमुख महिपाल चुंडावत जिग्नेश खटीक, प्रचार प्रसार प्रमुख दीपक आचार्य नक्षत्र गोस्वामी सह कान्हा बंजारा, सत्संग प्रमुख चिराग टेलर विनय पालीवाल एवं सह कार्यकर्ता दीपक खटीक, अमित लोहार, जिन्ग्नेश खटीक, राहुल ठिठोरिया , कुनाल सालवी, डेनी यादव, गोपाल खटीक, रिंकेश गोस्वामी, सुमित यादव, निखिल यादव, अरविंद गोस्वामी, योगेश यादव, हर्षित शर्मा, रोहित खटीक, प्रिंस गोस्वामी, ओमप्रकाश शर्मा, सुमित साहू, अभिषेक आचार्य, प्रिंस खटीक, रौनक जैन, यश्वीन जैन, सूर्यवीर रावल, लव यादव आदि कार्यकर्ताओं को दायित्व सोपे गए।
सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ
बैठक के अंत में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया, जिससे सभी कार्यकर्ताओं में एक नई ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ। इस बैठक के माध्यम से संगठन की आगामी योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया।