Thursday, September 11, 2025
No menu items!
HomeHindi newsसंबंध बनाते वक्त कपल भूल गया कमरे के पर्दे लगाना, जयपुर के...

संबंध बनाते वक्त कपल भूल गया कमरे के पर्दे लगाना, जयपुर के 5-स्टार होटल के बाहर सड़क पर लग गया जाम

राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो शहर के एक प्रतिष्ठित फाइव स्टार होटल के कमरे से जुड़ा है, जिसमें एक कपल को कथित तौर पर अंतरंग पलों में देखा जा सकता है। होटल रूम की खिड़की पर पर्दे नहीं थे, जिसके चलते सड़क और सामने बने फ्लाईओवर से अंदर की गतिविधियां साफ नजर आ रही थीं।

जैसे ही लोगों की नजर खिड़की के भीतर चल रही गतिविधियों पर पड़ी, वहां भीड़ जमा हो गई। होटल के बाहर और फ्लाईओवर पर लोगों की भीड़ के चलते ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। बताया जा रहा है कि वीडियो को वहीं मौजूद किसी व्यक्ति ने सड़क से रिकॉर्ड किया और बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

यह घटना 17 जून, मंगलवार रात लगभग 10 बजे की बताई जा रही है, और यह वीडियो जयपुर के 22 गोदाम क्षेत्र स्थित हॉलिडे इन होटल से संबंधित बताया जा रहा है।
हालांकि, द फ्री प्रेस जनरल ने इस वायरल वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं की है।

वीडियो में सुनाई दे रही गालियां और प्रतिक्रियाएं बताती हैं कि वहां मौजूद कुछ लोग कपल के खिलाफ गुस्से में थे। अब तक वीडियो में दिख रहे कपल की पहचान सामने नहीं आई है, और कोई आधिकारिक शिकायत भी दर्ज नहीं की गई है।

सोशल मीडिया पर बंटी रायें

इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर दो तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

  • एक पक्ष का कहना है कि होटल प्रशासन की लापरवाही है कि कमरे में पर्दे नहीं लगाए गए, जिससे कपल की प्राइवेसी भंग हुई।
  • वहीं, दूसरा पक्ष वीडियो रिकॉर्ड करने और वायरल करने वाले शख्स को गलत ठहरा रहा है, इसे गोपनीयता का उल्लंघन और अपराध बता रहा है।

एक यूजर ने लिखा –

“जयपुर के हॉलिडे इन होटल में कपल योग कर रहा था, शायद पर्दे लगाना भूल गया! क्या योग करते समय पर्दे जरूरी नहीं?”

वहीं एक अन्य यूजर ने गंभीर टिप्पणी करते हुए कहा –

“ये वीडियो अवैध रूप से रिकॉर्ड किया गया है। हो सकता है कि वो कपल एक सामान्य विवाहित जोड़ा हो। इस तरह की रिकॉर्डिंग और उसका प्रसार अपराध है। @jaipur_police को मामले की जांच करनी चाहिए और वीडियो वायरल करने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular