Tuesday, October 21, 2025
No menu items!
HomeNewsदूल्हन के गले में वरमाला डालते ही ‘पटाखा’ फटा, और उसी पल...

दूल्हन के गले में वरमाला डालते ही ‘पटाखा’ फटा, और उसी पल सबको समझ आ गया — ‘जमाई राजा’ की हिम्मत का असली टेस्ट तो अब शुरू हुआ है

जैसे ही दूल्हे ने दुल्हन के गले में वरमाला डाली, तभी ‘पटाखा’ फट गया और माहौल में हंसी-ठिठोली गूंज उठी! उसी पल सबको समझ आ गया कि ‘जमाई राजा’ की हिम्मत का असली इम्तिहान तो अब शुरू हुआ है। 😄💥

देहात की शादी में कुछ न कुछ मजेदार देखने को न मिले, ऐसा हो ही नहीं सकता। आए दिन जयमाल के ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखकर लोग अपनी हंसी रोक नहीं पाते। कभी दूल्हे का अतरंगी डांस, कभी दोस्तों की शरारत, तो कभी वरमाला पहनाते वक्त होने वाले फनी मोमेंट्स — सब दिल जीत लेते हैं।

हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में दूल्हा जैसे ही वरमाला डालता है, कोई पीछे से कान के पास जोर का पटाखा फोड़ देता है। दूल्हा डरकर उछल जाता है और चारों ओर हंसी की लहर दौड़ जाती है। स्टेज पर मौजूद लोग मजाक उड़ाने लगते हैं, और बेचारे दूल्हे का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है! 😂 आखिरकार सब उसे शांत करवाकर वरमाला की रस्म पूरी कराते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular